Potash reserves found in Bikaner: राजस्थान में पोटाश खनन से आर्थिक विकास और रोजगार में वृद्धि.

Last Updated:March 24, 2025, 07:27 IST
राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं बीकानेर क्षेत्र के 30 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पोटाश के 2,476.58 मिलियन टन भंडारों की खोज हो चुकी है. पोटाश खनन शुरू होने से राजस्थान में पोटाश आधारित उर्वरक उद्योग …और पढ़ें
राजस्थान में अब पोटाश भी मिला
हाइलाइट्स
राजस्थान में पोटाश के 2,476.58 मिलियन टन भंडार मिले.पोटाश खनन से उर्वरक उद्योग और रोजगार में वृद्धि होगी.भारत की पहली पोटाश खदान राजस्थान में होगी.
बीकानेर. राजस्थान में तेल और गैस के बाद अब पोटाश भी मिला है. इसके साथ ही अब इसका खनन भी होगा, जिससे राजस्थान को पूरी दुनिया में नई पहचान मिलेगी. पोटाश मिलने से राजस्थान की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और देश और विदेश के लोग भी राजस्थान पर निर्भर रहेंगे. उर्वरकों में काम आने वाले पोटाश का भारत सरकार आयात कर रही है. अब पोटाश खनन राजस्थान में शुरू करने के लिए केंद्र सरकार मई में खान की नीलामी की तैयारी कर रही है. यह भारत की पहली पोटाश खदान होगी.
राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर क्षेत्र के 30 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पोटाश के 2,476.58 मिलियन टन भंडारों की खोज हो चुकी है. पोटाश खनन शुरू होने से राजस्थान में पोटाश आधारित उर्वरक उद्योग स्थापित होंगे और तेजी से विकास होगा. वहीं राजस्व व रोजगार में वृद्धि होगी.
इन जिलों में होगा पोटाश खननश्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर के कुछ हिस्सों में पोटाश के भंडार मौजूद हैं. बीकानेर, हंसेरा, अर्जुनसर, घड़सीसर, जैतपुर, सतीपुरा, भरूसरी, लाखासर के पास 2% युक्त पोटाश खनिज के 8 उप-बेसिन केंद्रों की पहचान की गई है. इनमें से अंतिम चार भंडारों को पोटाश खनिज के लिए संभावित माना गया है. 3% के कट-ऑफ ग्रेड पर सतीपुरा, भरूसरी और लाखासर उप-बेसिन में 2,476.58 मिलियन टन पोटाश के भंडार हैं.
यह होता है पोटाशपोटाश एक खनिज है जिससे पोटेशियम मिलता है. पोटैशियम एक पोषक तत्व है जो पौधों की वृद्धि के लिए जरूरी होता है. पोटाश को उर्वरक के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. पोटाश को खनन करके पोटैशियम क्लोराइड और पोटेशियम सल्फेट जैसे उर्वरक बनाए जाते हैं. पोटाश, मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने में मदद करता है. पोटाश, फसल की पैदावार को बढ़ाने में मदद करता है. पोटाश, मिट्टी के पोटेशियम के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है. पोटाश, पौधों के स्वास्थ्य में सुधार करता है. पोटाश, पौधों के पानी और खनिजों के परिवहन में मदद करता है. पोटाश, एंजाइमों को सक्रिय करता है. पोटाश प्रकाश संश्लेषण को बढ़ाता है.
 Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 07:27 IST
homerajasthan
यहां मिला पोटाश का खजाना, देश-विदेश के लोग भी राजस्थान पर रहेंगे निर्भर
 


