potato beauty secrets | potato skin benefits | potato home remedies | potato for glowing skin | potato for dark spots | natural potato skincare

Last Updated:December 06, 2025, 14:59 IST
Beauty Tips: यह आर्टिकल बताता है कि रसोई में इस्तेमाल होने वाला साधारण आलू कैसे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में बड़ा रोल निभाता है. आलू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन-C और प्राकृतिक ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज टैनिंग कम करती हैं, दाग-धब्बे हल्के करती हैं और स्किन को नेचुरल ग्लो देती हैं. महिलाओं में यह आसान घरेलू नुस्खा तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
रोजमर्रा की रसोई में इस्तेमाल होने वाला आलू सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि आपकी स्किन को भी खूबसूरत बनाने में कमाल कर सकता है.सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन आलू में ऐसे प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन की कई परेशानियों को बिना किसी केमिकल के दूर कर सकते हैं. यही वजह है कि आजकल सोशल मीडिया पर भी आलू से स्किन केयर करने के तरीके तेजी से वायरल हो रहे हैं.

सबसे पहले बात करते हैं आलू में मौजूद प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की. आलू स्किन के दाग-धब्बे हल्के करने में मदद करता है. कई महिलाएं इसका रस चेहरे पर लगाकर त्वचा का टोन समान करती हैं. खासकर आंखों के नीचे की काली रेखाओं पर आलू का रस लगाने से काफी राहत मिलती है.यह स्किन को ठंडक देता है और सूजन कम करता है.

दूसरा बड़ा फायदा है स्किन टाइटनिंग.उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर ढीलापन आना आम बात है, ऐसे में आलू का पैक लगाने से स्किन में कसाव आता है. आलू में मौजूद स्टार्च और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को अंदर से पोषित करते हैं.बस पतले कटे हुए आलू के स्लाइस कुछ मिनट चेहरे पर रखिए और फर्क महसूस कीजिए.
Add as Preferred Source on Google

इसके अलावा, आलू सन टैन हटाने में भी काफी असरदार है. धूप में निकलने पर त्वचा का रंग अक्सर दब जाता है. ऐसे में आलू का रस या पेस्ट लगाने से टैनिंग जल्दी हल्की पड़ने लगती है.कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी इसे घरेलू घरेलू उपाए के रूप में सुझाते हैं, क्योंकि इसे लगाना आसान है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते.

पिंपल और मुहांसों की समस्या भी आलू से कम हो सकती है. आलू में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन पर जमा गंदगी और बैक्टीरिया को साफ करने में मदद करते हैं.इससे मुहांसों का इंफ्लेमेशन कम होता है और स्किन शांत रहती है.

ध्यान रखने वाली बात यह है कि हर किसी की स्किन अलग होती है.अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है तो आलू लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए यह एक आसान, सस्ता और असरदार घरेलू उपाय है जिसे आप अपनी रोजमर्रा की ब्यूटी रूटीन में शामिल कर सकते हैं.<br />रसोई में रखा यह साधारण सा आलू, आपकी स्किन के लिए किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट से कम नहीं है.बस सही तरीके से इस्तेमाल कीजिए और घर बैठे पाए खूबसूरत, साफ और ग्लोइंग त्वचा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 06, 2025, 14:59 IST
homelifestyle
रसोई से निकला ऐसा चमत्कार! चेहरे पर लगाया आलू और मिनटों में दिखा ग्लो



