कुकर में जम गई है आलू के दाग और मसाले के धब्बे? अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स, मिनटों में दिखने लगेंगे नए जैसे

Last Updated:January 06, 2026, 06:45 IST
Press Cooker Cleaning Tips: रसोई में कुकर और कढ़ाई जैसे भारी बर्तन साफ करना अक्सर चुनौतीपूर्ण होता है. आलू उबालने या मसाले, हल्दी और तेल के दाग अक्सर बर्तनों पर जम जाते हैं और सामान्य साबुन से नहीं निकलते. ऐसे में घरेलू उपाय कारगर साबित होते हैं. सफेद टूथपेस्ट को स्क्रब पैड पर लगाकर रगड़ने से काले-भूरे धब्बे आसानी से हट जाते हैं. अगर कुकर ज्यादा गंदा हो तो पानी, डिटर्जेंट, नमक और नींबू का रस उबालकर भी साफ किया जा सकता है. इस तरीके से कुकर फिर से नए जैसा चमकदार बन जाता है.
रसोई में रोजाना बर्तनों की सफाई करना कई लोगों के लिए सबसे कठिन काम होता है. खासतौर पर कुकर और कढ़ाई जैसे भारी बर्तन साफ करना महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए परेशानी बन जाता है. खाने में इस्तेमाल होने वाले मसाले, हल्दी और तेल के दाग बर्तनों पर जम जाते हैं, जिससे वे पीले और पुराने दिखने लगते हैं. कई बार साबुन और डिटर्जेंट लगाने के बाद भी ये दाग पूरी तरह साफ नहीं होते. खासकर कुकर में आलू उबालने पर काले और भूरे धब्बे रह जाते हैं.

कुकर में आलू उबालने के बाद अंदर काले-भूरे धब्बे बन जाना एक आम समस्या है. ये धब्बे आलू की मिट्टी और स्टार्च की वजह से कुकर की सतह पर जम जाते हैं. कई बार सामान्य साबुन या डिटर्जेंट से भी ये दाग पूरी तरह साफ नहीं होते. ऐसे में लोग केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, जो नुकसानदायक हो सकता है. घरेलू उपायों में टूथपेस्ट एक सस्ता और कारगर विकल्प माना जाता है. इससे बिना ज्यादा मेहनत कुकर को चमकदार बनाया जा सकता है.

कुकर को नए जैसा चमकाने के लिए सफेद रंग वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल सबसे आसान तरीका माना जाता है. इसके लिए कोलगेट जैसे व्हाइट टूथपेस्ट को बर्तन धोने वाले लोहे के स्क्रब पैड पर अच्छी तरह लगाएं. फिर इसे कुकर की सतह पर फैलाएं. हल्का सा पानी लगाकर स्क्रब पैड से धीरे-धीरे रगड़ें. कुछ ही मिनटों में काले-भूरे धब्बे ढीले पड़ने लगते हैं और आसानी से साफ हो जाते हैं. इस तरीके से कुकर फिर से चमकदार और नए जैसा दिखने लगता है.
Add as Preferred Source on Google

अगर आलू उबालने से कुकर ज्यादा काला पड़ गया है तो एक और घरेलू तरीका अपनाया जा सकता है. इसके लिए कुकर में पानी डालकर गैस पर रखें. अब इसमें एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और एक चम्मच नमक डालें. अगर कुकर बहुत गंदा हो तो आधा नींबू का रस भी मिला सकते हैं. इसके बाद इस पानी को दो से तीन बार उबालें. उबालने से जमी गंदगी ढीली हो जाती है और आसानी से साफ हो जाती है. यह तरीका बेहद असरदार माना जाता है.

उबालने के बाद कुकर को गैस से उतारकर ठंडा होने के लिए कुछ समय छोड़ दें. जब पानी इतना ठंडा हो जाए कि हाथ न जले, तब बर्तन धोने वाले स्क्रब पैड से कुकर को अच्छी तरह रगड़ें. रगड़ते ही काले-भूरे धब्बे आसानी से निकलने लगते हैं. इसके बाद कुकर को साफ पानी से धोकर सुखा लें. इन आसान घरेलू हैक्स की मदद से बिना किसी केमिकल क्लीनर या ज्यादा मेहनत किए बगैर कुकर फिर से नए जैसा साफ और चमकदार दिखने लगता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 06, 2026, 06:45 IST
homelifestyle
कुकर में जम गई है आलू के दाग और मसाले के धब्बे? ये घरेलू नुस्खे लौटाएंगे चमक



