Poured petrol in one sided love and set it on fire | एक तरफा प्यार में पेट्रोल डालकर लगा दी आग
जयपुरPublished: Jan 23, 2023 11:42:46 pm
महामंदिर थाना क्षेत्र में एक युवक ने न सिर्फ रास्ता रोककर एक युवती से छेड़छाड़ की बल्कि सहपाठी छात्रा को कोर्स के लिए सूरत भेजने से आवेश में आकर घर के बाहर खड़ी बोलेरो जला दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

महामंदिर थाना क्षेत्र में एक युवक ने न सिर्फ रास्ता रोककर एक युवती से छेड़छाड़ की बल्कि सहपाठी छात्रा को कोर्स के लिए सूरत भेजने से आवेश में आकर घर के बाहर खड़ी बोलेरो जला दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती को परिजन ने डिजाइनिंग व एक्टिंग कोर्स करवाने के लिए सूरत भेज रखा है। जो हॉस्टल में रहती है। इसको लेकर सहपाठी आयुष जावा को आपत्ति है। वह छात्रा के घर गया और पिता से मिलकर छात्रा को सूरत भेजने व छात्रावास में रहने का उलाहना दिया। यह सुन छात्रा के पिता चौंक गए।