Power Sector – बिजली संकट के बाद अब विद्युत कंपनियों में डिस्ट्रिब्यूशन मेनेजमेंट सिस्टम होगा मजबूत

छीजत कम करने के लिए होगा काम

जयपुर। राज्य में बिजली उत्पादन और वितरण के बीच हो रही छीजत को कम करने के लिए विद्युत कंपनियों में डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस) को मजबूत किया जाएगा। उर्जा सचिव सुबोध अग्रवाल ने इसके लिए तीनों बिजली कंपनियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दे दिए। सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अग्रवाल ने माना कि बिजली उत्पादन और वितरण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए ढांचागत सुधार की आवश्यकता है। सभी फीडरों के बीच सूचना तंत्र को इस तरह से विकसित करना होगा, ताकि प्रभावी तरीके से मॉनिटरिंग की जा सके। सभी डिस्कॉम्स को विद्युत छीजत को रोक कर प्रति यूनिट औसत लागत व राजस्व वसूली के अंतर को कम करना होगा। इस बीच मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना सहित केन्द्र व राज्य सरकार की विद्युत क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में वरिष्ठ उप सचिव चन्द्रप्रकाश चावला, उपनिदेशक उर्जा अशोक कुमार जैन, जयपुर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता डी.के. शर्मा, जोधपुर डिस्कॉम के प्रेमजीत, उत्पादन निगम के अनिल मिढ्ढा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।