ताइवान में आया शक्तिशाली भूकंप, 25 वर्षों में सबसे ज्यादा तबाही, लापता लोगों की खोजबीन जारी – powerful earthquake hits taiwan worst devastation in 25 years search for missing people continues
हुआलीन (ताइवान), ताइवान में आए शक्तिशाली भूकंप ने चारों ओर तबाही मचा दी है. बुधवार को आये भूकंप में कई लोगों की जान चली गई, और कई लोग अपने ही घर से बेघर हो गये, और कितने ही लोग अपनों से बिछड़ गये. एक दिन बाद यानि बृहस्पतिवार को बचावकर्मियों का दल इस तबाही में लापता हुये लोगों की खोज में जुट गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले 25 वर्षों में यह ताइवान में सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जा रहा है. इस आई तबाही में कुछ ही सेकंड में कई इमारतें ढ़ह गई और कई इमारतें बहुत ही ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गईं. और कई जगह पत्थरों के खिसकने की भी खबरें सामने आईं हैं.
भूकंप के केंद्र के समीप पूर्वी तटीय शहर हुआलीन में मजदूरों ने एक क्षतिग्रस्त इमारत को स्थिर करने और ढहने से बचाने के लिए उसके चारों ओर निर्माण सामग्री डालने के लिए खुदाई की. मेयर सू चेन-वेई ने पहले कहा था कि भूकंप से 48 आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं. इन क्षतिग्रस्त इमारतों में से कुछ के भूतल ढह गये, जिसकी वजह से ये इमारतें खतरनाक तरीके से झुक गईं.
भूकंप में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मारे गये लोगों में से कम से कम चार व्यक्ति तारोको राष्ट्रीय उद्यान के भीतर थे. राष्ट्रीय दमकल एजेंसी के मुताबिक करीब 150 लोग लापता हो गये हैं.
उद्यान में करीब दो दर्जन पर्यटक और कुछ अन्य लोग फंसे हुए थे. स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने बताया कि एक चट्टान खदान में 64 अन्य मजदूर काम कर रहे थे. मंत्रालय के मुताबिक, एक अन्य खदान से छह मजदूरों को हवाई मार्ग से बाहर निकाला गया क्योंकि चट्टानें गिरने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं और वहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया था.
मंत्रालय ने बताया कि इस भूकंप में विश्वविद्यालय के छह विद्यार्थियों सहित कई लोगों के अभी भी फंसे होने की सूचना है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय उद्यान में फंसे करीब 50 लोगों से अधिकारियों का संपर्क अब तक नहीं हो सका, इनमें से अधिकांश होटल के कर्मचारी बताए जा रहे हैं.
Tags: Earthquake News, Latest News, Todays news
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 10:42 IST