Prabhas Adipurush First Poster Release Fans Were Disappoint | Prabhas की ‘आदिपुरुष’ के पहले पोस्टर से निराश हुए फैंस! बोले – ‘क्या बना दिया Bro…?’

जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘आरंभ। हमारे साथ इस जादुई सफर में जुड़िए। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी के किनारे। पहला पोस्टर रिवील कर दिया है और टीजर 2 अक्टूबर को 7.11 PM पर रिलीज किया जाएगा’। उनके इस पोस्ट पर फैंस ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। जहां कुछ लोगों ने पोस्टर की काफी तारीफ की तो कुछ बेहद निराश नजर आए।
Ranbir Kapoor के साथ वायरल हुईं Katrina Kaif की बिकिनी फोटोज
फिल्म निर्देशक द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर पर एक यूजर ने लिखा कि ‘फैन मेड पोस्टर इससे अच्छे थे’। वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि ‘प्रभास का लुक यार। मुझे लग रहा था कि शूटिंग के वक्त बहुत अजीब लग रहा है, लेकिन VFX से शायद ठीक कर देंगे लेकिन…’। वहीं एक और यूजर लिखता है कि ‘नॉट इंप्रेस्ड भाई’। एक यूजर लिखता है कि ‘मैंने बेहतर फेस कट के साथ एक बेहतर पोस्टर की उम्मीद की थी’।
प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में उनके साथ पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कृर्ति सेनन (Kirti Sanon) भी नजर आएंगी। ये एक फैंटसी माइथोलॉजी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन ओम राउत द्वारा किया गया है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार है। वहीं फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को शाम 7:11 बजे अयोध्या में होगा। ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को हिंदी भाषा समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।
‘Hrithik Roshan ने समोसा खिलाकर 4-5 स्टार्स खरिदे…’, ‘Vikram Vedha’ को लेकर इस एक्टर बयान हो रहा वायरल!