Entertainment

Wayanad Landslides: पीड़ितों की मदद को आगे आए प्रभास, केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए इतने करोड़ रुपये!

नई दिल्ली: केरल राज्य को बाढ़ से काफी नुकसान पहुंचा है. राज्य में हुई तबाही के बाद फिल्म इंडस्ट्री की तमाम बड़ी हस्तियां पीड़ितों की मदद को आगे आए हैं. वे दान देकर उन लोगों को मुश्किल वक्त से उबार रहे हैं, जिन्होंने विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के कारण अपना सब कुछ खो दिया है. अब सुपरस्टार प्रभास पीड़ितों की मदद को आगे आए हैं.

एक्टर ने वायनाड में भूस्खलन से पीड़ित लोगों की मदद के लिए केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का दान दिया है. बता दें कि 30 जुलाई को पंजिरीमट्टम, मुंडक्कई, चूरलमाला सहित कई गांवों में भूस्खलन हुआ था, जिसमें 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 150 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं. एक्टर के एक फैन क्लब अकाउंट ने घोषणा के साथ एक्स पर एक पोस्टर साझा किया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘प्रभास ने वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों की मदद के लिए केरल सीएम राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का दान दिया. सोने के दिलवाला आदमी.’

Actor Prabhas, Prabhas Donates Rs 2 Crore, Wayanad Landslides, Wayanad Landslides news, Kerala Landslides, Kerala Chief Ministers Relief Fund, Prabhas movies, Prabhas upcoming movies
(फोटो साभार: Platform X@PrabhasRaju)

प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहा है. बताया जा रहा है कि मिट्टी के नीचे और भी लोग दबे हुए हैं. कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, चूरलमाला, अट्टमाला और मुंडक्कई जैसे कई क्षेत्रों में 310 हेक्टेयर कृषि भूमि तबाह हो गई है. इस मामले में विभाग के मंत्री के कृष्णनकुट्टी ने घोषणा की है कि भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में अगले छह महीने तक बिजली बिल नहीं वसूला जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इससे करीब 1139 उपभोक्ताओं को फायदा होगा.

गलत सूचना फैलाने से नाराज हुए मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के अनुसार, कुछ लोग गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में पारदर्शिता का अभाव है. उन्होंने इस संबंध में कहा, ‘राज्य में अब तक देखी गई सबसे बड़ी आपदाओं में से एक के दौरान इस तरह की गलत जानकारी फैलाना पूरी तरह से गलत है. राहत कोष में डोनेशन वित्त सचिव की देखरेख में एक खाते में जमा किया जाता है. वित्त सचिव की जानकारी और मुहर के बिना राहत कोष से धन का उपयोग नहीं किया जा सकता है.

फिल्मी हस्तियों ने की पीड़ितों की मदद फिल्मी हस्तियां और उद्योगपति भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि दान कर रहे हैं. प्रभास से पहले चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण ने केरल सीएम राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया था. अल्लू अर्जुन ने 50 लाख रुपये का दान दिया, जबकि रश्मिका मंदाना ने राहत प्रयासों में 10 लाख रुपये का योगदान दिया.

Tags: Actor Prabhas, Kerala

FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 16:47 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj