Entertainment
प्रभास ने फिल्म के लिए घटाई फीस, मिले 80 करोड़, अमिताभ-दीपिका की फीस सुन कहेंगे ‘बस इतने ही’ – हिंदी
01
नई दिल्ली. ‘कल्कि 2898 एडी’ वो फिल्म, जो साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है. मल्टीस्टारर फिल्म में साउथ के दिग्गज स्टार्स प्रभास, कमल हासन से लेकर राना दग्गुबाटि (राणा दागुबाती) नजर आ रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी फिल्म में कमाल करते दिखाई दे रही है. फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि 600 करोड़ के बड़े बजट में तैयार हुई ये फिल्म पहले दिन ही 200 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली हैं.