prabhas took 150 crores for film adipurush know how much fees saif ali khan and kriti sanon for om raut film | फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए प्रभास ने वसूले 150 करोड़, सैफ अली खान को नहीं मिला चौथाई भी, जानें सभी की फीस
नई दिल्लीPublished: May 09, 2023 05:20:27 pm
Adipurush Starcast Fees: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लोग लंबे समय से ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर दर्शकों को पसंद आ रहा है।
film adipurush
Adipurush Starcast Fees: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का (Prabhas’s film Adipurush) फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। यह फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। रामायण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत (Om Raut) ने किया है। फिल्म की रिलीज से पहले फैंस को इसके ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार था और लंबे समय के बाद आखिरकार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया गया। ट्रेलर दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरा है। प्रभास फैंस ने अभी से फिल्म को सुपर डुपर हिट बता दिया है। फिल्म में स्टार्स की मेहनत साफ दिखाई दे रही है, लेकिन क्या आपको पता है फिल्म के लिए स्टार कास्ट ने करोड़ो में फीस वसूली है। आइए जानते हैं किस स्टार ने कितनी फीस ली है।