prabhas wax statue in hyderabad mysore museum Baahubali producer threa | Prabhas का लगा स्टैच्यू तो छिड़ा विवाद, ‘बाहुबली’ को मोम जैसा देख भड़क उठे प्रोड्यूसर

मुंबईPublished: Sep 26, 2023 03:19:05 pm
Salaar in Prabhas: साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म ‘सालार’ इस साल शाहरुख खान की ‘डंकी’ को टक्कर देगी। उससे पहले उनके बाहुबली किरदार को लेकर विवाद ख़ड़ा हो गया है।
बाहुबली प्रभास का हैदराबाद में लगा मोम का पुतला
Prabhas Wax Statue: साउथ के स्टार प्रभास (Prabhas) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्टर प्रभास के हर किरदार पर उनके फैंस खूब प्यार लुटाते हैं, लेकिन फिल्म बाहुबली (Baahubali) के उनके दमदार किरदार महेंद्र और अमरेंद्र बाहुबली ने दर्शकों का दिल जीता लिया था उनकी इस फिल्म को ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी काफी पसंद किया गया। उनके इसी किरदार को लेकर अब हंगामा मच गया है। हैदराबाद के मैसूर के एक म्यूजियम में बाहुबली लुक में प्रभास का एक वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है। उनके इस स्टैच्यू को लेकर विवाद हो गया है। फिल्म प्रोड्यूसर शोबू यार्लागद्दा ने इसे हटाने को कहा है।