राजस्थान के ताजमहल में सात फेरे लेंगे शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय, जानें शादी समारोह की तैयारी

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 13:09 IST
Shivraj Son wedding: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी जोधपुर के ऐतिहासिक उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित होने जा रही है. उम्मेद भव…और पढ़ेंX
उम्मेद भवन में सात फेरे लेंगे शिवराज के बेटे कार्तिकेय
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी जोधपुर के ऐतिहासिक उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित होने जा रही है. शादी का आयोजन मार्च के पहले सप्ताह में किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के दिग्गज राजनेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.
शादी समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. उम्मेद भवन पैलेस को ”दूसरा ताजमहल” भी कहा जाता है. जिसे 6 मार्च को आयोजित होने वाले रिसेप्शन के लिए बुक किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. केंद्रीय एवं राज्य प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इस समारोह की मॉनिटरिंग खुद जोधपुर के सांसद और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कर रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं.
दुनिया के सबसे महंगे वेडिंग डेस्टिनेशन्स में शामिल उम्मेद भवनउम्मेद भवन पैलेस दुनिया की सबसे महंगी और भव्य होटलों में से एक है, जिसे ताज ग्रुप द्वारा संचालित किया जाता है. इस हेरिटेज होटल में एक रात ठहरने का किराया लाखों रुपये में होता है. छितर के पत्थरों से बने इस खूबसूरत महल को ”लाल ताजमहल” भी कहा जाता है. जिसका एक हिस्सा आज भी जोधपुर के शाही परिवार का निवास स्थान है .
देश-विदेश की कई हस्तियां होंगी शामिलशादी समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री और राजनेता शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा, उद्योगपति, फिल्मी सितारे और विदेशी मेहमानों के भी इस शाही शादी में शरीक होने की उम्मीद है.
कार्तिकेय और अमानत की प्रेम कहानीकार्तिकय सिंह चौहान की शादी कारोबारी अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से होने जा रही है. अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन से साइकोलॉजी में पढ़ाई पूरी की है. दोनों की सगाई 17 अक्टूबर 2024 को हुई हुई थी.
ब्लू सिटी में डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंडजोधपुर, जिसे ”ब्लू सिटी” और ”दूसरा वेनिस” कहा जाता है, दुनियाभर में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मशहूर है. इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी भी यहीं हुई थी. हॉलीवुड स्टार लिज हर्ले, उद्योगपति अरुण नायर की शादी और हाल ही में नीता अंबानी का जन्मदिन भी इसी उम्मेद भवन में मनाया गया था.
शाही शादी की भव्यता पर सबकी नजरेंइस शाही शादी को लेकर शहरभर में उत्साह है. उम्मेद भवन में तैयारियां जोरों पर हैं और इसे खास अंदाज में सजाया जा रहा है.जोधपुर में होने वाला यह भव्य आयोजन राजनीति, बिजनेस और फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों को एक मंच पर लाने वाला यादगार समारोह बनने जा रहा है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 13:07 IST
homerajasthan
ताजमहल में सात फेरे लेंगे शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय, जानें क्यों है खास