बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का हिसाब-किताब, 2 मूवी हिट, 1 फिल्म हिंदी में छोड़ सभी भाषाओं में फ्लॉप, 2 हुईं डिजास्टर

Last Updated:January 09, 2026, 13:52 IST
साउथ सिनेमा के ‘डार्लिंग’ यानी प्रभास का बॉक्स ऑफिस सफर किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है. ‘बाहुबली’ जैसी ऐतिहासिक फिल्म देने के बाद प्रभास का रिपोर्ट कार्ड काफी उतार-चढ़ाव भरा नजर आता है. साल 2019 से लेकर साल 2024 तक प्रभास की 3 फिल्में हिट रही हैं. एक मूवी हिंदी वर्जन में सफल रही लेकिन बाकी भाषाओं में फ्लॉप निकली. इस बीच प्रभास की 2 बड़ी फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई थीं.
नई दिल्ली. डायरेक्टर मारुति के निर्देशन में बनी प्रभास की ‘द राजा साब’ रिलीज हो चुकी है. फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आई हैं. प्रभास के फैंस उन्हें एक बार फिर अलग अवतार में देखने के लिए बेताब हैं. इस बीच प्रभास की पिछली पांच फिल्मों की परफॉर्मेंस को समझते हैं कि ‘बाहुबली’ स्टार का बॉक्स ऑफिस पर पिछला ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है.

कल्कि 2898 एडी: नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस साइंस-फिक्शन और माइथोलॉजिकल फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आए थे. इसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे बड़े सितारों की फौज थी. दर्शकों और क्रिटिक्स से इसे मिली-जुली, लेकिन काफी हद तक पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली. (फोटो साभार: IMDb)

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने भारत में 646.31 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. वर्ल्डवाइ़ड कलेक्शन 1000 करोड़ के पार चला गया था. अब मेकर्स प्रभास की इस हिट फिल्म के दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं. (फोटो साभार: IMDb)
Add as Preferred Source on Google

सलार पार्ट 1: इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार प्रभास ने कन्नड़ सिनेमा में अपना कदम रखा था. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में थे. (फोटो साभार: IMDb)

बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत में 406.45 करोड़ रुपये बटोरे. दुनियाभर में प्रभास की हिट मूवी सलार पार्ट 1 ने 617 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. (फोटो साभार: IMDb)

आदिपुरुष: ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सबसे बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा था. फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन और सैफ अली खान लीड किरादरों में थे. इसकी कहानी रामायण से प्रेरित है. (फोटो साभार: IMDb)

भारी विवादों और कमजोर वीएफएक्स के कारण 450 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई. फिल्म ने कुल 393 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. (फोटो साभार: IMDb)

राधे श्याम: यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नजर आई. तेलुगु के साथ-साथ इसे हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया गया. राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. यह मूवी दुनियाभर में सिर्फ 149 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी और इसे डिजास्टर घोषित कर दिया गया. (फोटो साभार: IMDb)

साहो: ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ की बड़ी सफलता के बाद प्रभास इसी फिल्म के साथ पर्दे पर लौटे थे. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को जनता से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. फिल्म में श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे सहित सितारों की एक लंबी फौज थी. 350 बड़े बजट और जबरदस्त एक्शन के बावजूद यह हिंदी में छोड़कर सभी साउथ भाषाओं में यह मूवी फ्लॉप निकली थी. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 09, 2026, 13:52 IST
homeentertainment
2 मूवी हिट और 2 डिजास्टर, 1 फिल्म हिंदी में छोड़ सभी भाषाओं में रही फ्लॉप



