प्रभास की हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साहब’ के भाव बड़े, एडवांस बुकिंग में तेजी, प्रीमियर शोज के लिए ढीली होगी जेब

Last Updated:January 08, 2026, 11:06 IST
हॉरर और कॉमेडी के अनोखे मेल, संक्रांति का मौका और प्रभास की स्टार पावर… इन तीनों फैक्टर्स ने मिलकर फिल्म को पहले ही हॉट टॉपिक बना दिया है. सवाल बस इतना है कि क्या यह क्रेज बॉक्स ऑफिस पर भी उसी तरह नजर आएगा, जैसा एडवांस बुकिंग में दिख रहा है.
नई दिल्ली. संक्रांति से पहले सिनेमाघरों में एक बार फिर प्रभास का जलवा देखने को तैयार है. उनकी मोस्टअवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. रिलीज़ से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग और प्रीमियर शोज चर्चा का विषय बन चुके हैं खासतौर पर तेलुगु राज्यों में पहले दिन-पहले शो देखने की दीवानगी एक बार फिर साफ नजर आ रही है. फिल्म के नाम के साथ ही इसके टिकट रेट्स भी सुर्खियों में हैं। प्रीमियर शोज के लिए तय की गई कीमतें आम दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा बताई जा रही हैं, जिससे साफ है कि इस बार प्रभास को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों को जेब ढीली करनी पड़ेगी. मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक, हर जगह रेट्स को लेकर चर्चाएं तेज हैं.

पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास, जिन्हें ‘रिबेल स्टार’ कहा जाता है, अपनी नई फिल्म ‘द राजा साहब’ के साथ एक बार फिर स्क्रीन्स पर धमाल मचाने को तैयार हैं. मारुति दसारी द्वारा निर्देशित यह हॉरर-कॉमेडी रोमांस फिल्म संक्रांति के मौके पर रिलीज हो रही है, जो तेलुगु सिनेमा के लिए सबसे बड़ा फेस्टिवल विंडो माना जाता है.

फिल्म की वर्ल्डवाइड रिलीज 9 जनवरी 2026 को हो रही है, जबकि पेड प्रीमियर शोज 8 जनवरी से शुरू होंगे. फिल्म तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी, जिसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन इरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब जैसे स्टार्स हैं.
Add as Preferred Source on Google

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. ‘द राजा साहब’के प्रीमियर शोज की टिकट कीमतें सोशल मीडिया और फैंस के बीच बड़ी बहस का मुद्दा बनी हुई हैं.

दरअसल, प्रीमियर शोज के लिए मल्टीप्लेक्स टिकट 1000 रुपये तक रखे गए हैं, जबकि सिंगल स्क्रीन टिकट 800 रुपये के आसपास हैं. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मल्टीप्लेक्स में टिकट 1000 रुपये और सिंगल स्क्रीन थिएटर में 800 रुपये तक में बिक रहे हैं. हैदराबाद में अंतिम मंजूरी का इंतजार है, जबकि विजयवाड़ा समेत आंध्र प्रदेश के शहरों में यह कीमतें लागू हो चुकी हैं.

हालांकि, दूसरे मेट्रो सिटीज में कीमतें सामान्य बनी हुई हैं. बेंगलुरु में मल्टीप्लेक्स टिकट 400 से 600 रुपये और सिंगल स्क्रीन 250 से 350 रुपये के बीच हैं. चेन्नई में मल्टीप्लेक्स 300-500 रुपये और सिंगल स्क्रीन 200-300 रुपये रेंज में टिकट उपलब्ध हैं. मुंबई और दिल्ली में हिंदी डब्ड वर्जन के साथ रिलीज होने वाली फिल्म के टिकट 500-700 रुपये (मल्टीप्लेक्स) और 300-400 रुपये (सिंगल स्क्रीन) के आसपास रहने की उम्मीद है.

फिल्म का बजट 200 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है और इसे ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स ने प्रीमियम टिकट प्राइसिंग अपनाई है.

इंडिया में एडवांस बुकिंग में देरी के बावजूद, विदेशी बाजारों में फिल्म ने जोरदार तैयारी दिखाई है. अमेरिका में 6.42 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्री-सेल्स हो चुकी है. करीब 200 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म से ट्रेड को बड़ी उम्मीदें हैं. प्रभास की स्टार पावर, त्योहार का समय और महंगे टिकट द राजा साहब को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा खिलाड़ी बना सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 08, 2026, 11:06 IST
homeentertainment
प्रभास की हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साहब’ के भाव बड़े, एडवांस बुकिंग में तेजी



