Entertainment
प्रभुदेवा ने अंगुली से किया इशारा, हरकत से नाखुश हुए वडिवेलु, गुस्साएं फैंस ने की आलोचना

01

नई दिल्ली. तमिल सिनेमा में क्रांति लाने वाले कॉमेडी अभिनेता वडिवेलु के बारे में जानकारी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक साधारण मजदूरी के काम से फिल्मी दुनिया में एंट्री करने वाले वडिवेलु का फिल्मी करियर, राजनीति में प्रवेश के कारण बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एक्टर विजयकांत के खिलाफ बोलने के कारण, उन्हें फिल्म के अवसरों से वंचित कर दिया गया और वे फिल्मी दुनिया से दूर हो गए. कई सालों के अंतराल के बाद, 2023 में रिलीज़ हुई ‘मामन्नन’ फिल्म के माध्यम से फिर से दर्शकों के बीच आए वडिवेलु, अब गंभीर भूमिकाओं में अभिनय कर रहे हैं.



