Entertainment
Prachi Desai Birthday Prachi Desai Films And life story | Prachi Desai Birthday: जब डायरेक्टर ने प्राची से कहा- फिल्म में काम करना है तो कंप्रोमाइज कर लो
मुंबईPublished: Sep 12, 2023 09:34:39 am
Prachi Desai Birthday: 12 सितंबर को गुजरात में जन्मी प्राची देसाई आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं।
प्राची करीब 15 साल के फिल्मों में काम कर रही हैं।
Prachi Desai Birthday: एक्ट्रेस प्राची देसाई आज, 12 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। प्राची ने टीवी और फिल्म दोनों जगह अपनी पहचान बनाई है। हालांकि उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं रहा। उनको इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा। जिसका खुलासा उन्होंने खुद कुछ समय पहले किया था।