Pradeep Pandey Chintu and amrapali dubey film Vivah 3 release on Chhat | ‘विवाह 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार, छठ पूजा पर रिलीज होगी प्रदीप पांडेय की फिल्म

मुंबईPublished: Nov 14, 2023 05:11:32 pm
Pradeep Pandey Chintu Film Vivah 3: भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘विवाह 3’ छठ के अवसर पर 20 नवंबर को बिहार में रिलीज होगी।
छठ महापर्व पर रिलीज होगी आम्रपाली दुबे की ‘विवाह 3’, प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ आएंगी नजर
Pradeep Pandey Chintu Film Vivah 3: युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और भोजपुरी क्विन आम्रपाली दुबे की बहुचर्चित फिल्म ‘विवाह 3’ 20 नवम्बर को पूरे बिहार- यूपी में रिलीज होगी। वहीं, 24 नवम्बर को यह फिल्म सम्पूर्ण भारत में रिलीज होगी। विवाह सीरीज भोजपुरी की सफलतम सीरीज है। इस फिल्म का पार्ट 1 और पार्ट 2 सुपर डुपर हिट रहा है, जिसके बाद अब सबों की नजर इसके तीसरे संस्करण पर है। यशी फिल्म्स अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘विवाह 3’ के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच पहले से ही उत्सुकता बढ़ा रखी है। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं।