Religion
pradosh vrat benefits change on different days know when Budh Pradosh vrat 2023 and its specialty of shiv puja | Pradosh Vrat: अलग-अलग दिन बदल जाते हैं इस व्रत के लाभ, जानिए कब है बुध प्रदोष व्रत और क्या है खासियत

भोपालPublished: Oct 09, 2023 02:54:49 pm
Pradosh Vrat भगवान शिव के प्रमुख व्रत में से एक है, मान्यता है कि यह व्रत रखने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होकर सभी मनोकामना पूरी करते हैं। खास बात यह है कि दिन के हिसाब से इस व्रत का नाम और महत्व बदल जाता है तो आइये जानते हैं प्रदोष व्रत की तारीख और खासियत..
बुध प्रदोष व्रत 2023
कब है प्रदोष व्रत
हर महीने की त्रयोदशी तिथि को व्रत रखकर प्रदोष काल में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। इसलिए इसे प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। खास बात यह है कि जिस दिन यह प्रदोष व्रत पड़ता है, उसी नाम से यह प्रदोष व्रत जाना जाता है। उदाहरण के लिए बुधवार को पड़ने वाला प्रदोष व्रत बुध प्रदोष के नाम से जाना जाता है।