‘छोटा शकील से बात करते थे’, संजय दत्त के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर प्रकाश महाजन का दावा, महेश मांजरेकर को भी लपेटा

Last Updated:January 09, 2026, 17:00 IST
नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश महाजन के ताजा बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति और सिने जगत में हलचल मचा दी है. उन्होंने संजय दत्त और महेश मांजरेकर के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर बेबाक बयान दिया है. उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की जोड़ी पर सवाल उठाते हुए भी तंज कसा है.
ख़बरें फटाफट
प्रकाश महाजन के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है.
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन काफी पुराना है. वे कभी बॉलीवुड को कंट्रोल करते थे, जिसकी छाया अभी भी पुरी तरह हटी नहीं है. नेता प्रकाश महाजन ने बॉलीवुड सितारों के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का दावा किया है. उन्होंने सीधा आरोप लगाया है कि अभिनेता संजय दत्त और निर्देशक महेश मांजरेकर के संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मुंबई धमाकों के वक्त इनके बीच फोन पर बातचीत होती थी, जो मीडिया में भी चर्चित रही थी. प्रकाश महाजन ने महेश मांजरेकर के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके बच्चों को मुंबई में डर लगता है. वे बोले, ‘जिनके संबंध डॉन से हों, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि आम जनता को उनसे डरना चाहिए.’
प्रकाश महाजन ने आईएएनएस से बातचीत में ठाकरे भाइयों के मिलन पर सवाल उठाए. उन्होंने राज और उद्धव ठाकरे के बीच खत्म हुई दूरियों को ‘राजनीतिक मजबूरी’ और ‘स्वार्थ’ करार दिया. उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि मुंबई एक ‘सोने का अंडा देने वाली मुर्गी’ है और दोनों भाई अब मिलकर इसका फायदा उठाना चाहते हैं. उन्होंने बीएमसी (BMC) में 30 साल के शासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन्हें महिलाओं की स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की याद अब चुनाव के वक्त ही क्यों आ रही है.
प्रकाश के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाईप्रकाश महाजन का का यह बयान महज एक निजी हमला नहीं है, बल्कि इससे महाराष्ट्र के आगामी बीएमसी चुनाव की बिसात बिछाई जा रही है. प्रकाश महाजन, मनसे छोड़कर अब एकनाथ शिंदे (शिवसेना) गुट में शामिल हो चुके हैं. उद्धव-राज की सालों की दुश्मनी के बाद दोनों भाइयों के बीच बढ़ती नजदीकी शिंदे गुट और भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है. प्रकाश महाजन के बयान से लगता है कि वे विरोधियों को ‘अंडरवर्ल्ड’ और ‘भ्रष्टाचार’ के मुद्दों पर घेरकर उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. प्रकाश महाजन के इन तीखे हमलों के बाद अब सबकी नजरें इस पर हैं कि क्या संजय दत्त या महेश मांजरेकर इस पर कोई कानूनी कदम उठाते हैं या राजनीतिक रूप से इसका जवाब दिया जाता है. साथ ही, राज और उद्धव ठाकरे की ओर से भी तीखे रिएक्शन की उम्मीद है.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 09, 2026, 17:00 IST
homeentertainment
‘छोटा शकील से बात करते थे’, संजय दत्त के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर प्रकाश का दावा



