नेशनल अवॉर्ड पर प्रकाश राज का विवादित बयान, ममूटी की उपेक्षा पर भड़के- ‘फाइलें, पाइलें पुरस्कार जीत रही हैं…’

Last Updated:November 03, 2025, 23:29 IST
साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार ममूटी की नेशनल अवॉर्ड में उपेक्षा पर प्रकाश राज ने बयान दिया है. उन्होंने नेशनल अवॉर्ड की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए. प्रकाश राज के बयान पर लोग बहस कर रहे हैं. हॉरर थ्रिलर ‘ब्रमायुगम’ में ममूटी के काम की तारीफ हुई है.
प्रकाश राज का बेबाक बयान.
नई दिल्ली: 55वें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स की जूरी ने हॉरर थ्रिलर ‘ब्रमायुगम’ में शानदार परफॉर्मेंस के लिए ममूटी को बेस्ट एक्टर सम्मान से नवाजा. जूरी अध्यक्ष और एक्टर प्रकाश राज ने सोमवार 3 नवंबर को मीडिया से बात की. जब उनसे पूछा गया कि ममूटी को नेशनल अवॉर्ड्स में नजरअंदाज क्यों किया गया, जबकि वे सालों से शानदार परफॉर्म कर रहे हैं.
प्रकाश राज ने कहा, ‘मुझे यह कहने में कोई आपत्ति नहीं है कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड एक ‘समझौता’ है. मैं केरल का जूरी अध्यक्ष बनकर बहुत खुश हूं क्योंकि जब उन्होंने मुझे बुलाया, तो उन्होंने कहा कि हमें एक बाहरी शख्स की जरूरत है जो अनुभवी हो और हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे और हम आपको निर्णय लेने देंगे. यह नेशनल अवॉर्ड्स में नहीं हो रहा है और हम इसे देख रहे हैं. जब फाइलें और पाइलें अवॉर्ड जीत रही हैं! जब इस तरह की जूरी और इस तरह की राष्ट्रीय सरकार… वे उनके लायक नहीं हैं.’
‘ब्रमायुगम’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ममूटी ने तीन बार बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता है. हालांकि, उनके फैंस का मानना है कि उनके हाल की परफॉर्मेंस को नजरअंदाज किया गया है. वहीं, ‘ब्रमायुगम’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड उनके केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड में सातवीं जीत को दर्शाता है. 55वें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. जूरी पैनल की अध्यक्षता एक्टर प्रकाश राज ने की, जिसमें फिल्म निर्देशक रंजन प्रमोद, फिल्म निर्माता जीबू जैकब, पटकथा लेखक संतोष एचिक्कनम, पार्श्व गायिका गायत्री अशोकन, साउंड डिजाइनर और निर्देशक नितिन लुकोस और एक्टर, लेखक और डबिंग आर्टिस्ट बघ्यालक्ष्मी जैसे पेशेवर लोग शामिल थे.
‘मंजुम्मेल बॉयज’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्डपैनल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 128 फिल्मों को देखा और अंतिम दौर के लिए 38 फिल्मों को चुना, जिनमें से विजेताओं का चयन किया गया. ‘मंजुम्मेल बॉयज’ को जूरी ने बेस्ट फिल्म के रूप में चुना. ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने 10 पुरस्कार जीते, जिसमें बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार भी शामिल है.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 03, 2025, 23:29 IST
homeentertainment
नेशनल अवॉर्ड पर प्रकाश राज का विवादित बयान, ममूटी की उपेक्षा पर भड़के



