सेलिब्रिटी की पहली पसंद बना जवाई का आरामगाह रिसोर्ट, राजस्थान की मेजबानी का दुनियाभर में जलवा

Last Updated:May 10, 2025, 07:28 IST
Pali News: राजस्थान में रोजाना हजारों देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं. पिछले कुछ सालों में सेलिब्रिटी उदयपुर, जोधपुर सहित कई शहरों में प्राचीन किलों में शादी करने आ चुके है. वाइल्ड लाइफ और एकांत पसंद करने वाले सेलिब…और पढ़ेंX
पाली के जवाई बांध का आरामगाह रिसॉर्ट
राजस्थान की संस्कृति यहां का पर्यटन और यहां की जो आवभगत है उसके देशी ही नही बल्कि विदेशी पर्यटक खासे दिवाने है. ऐसे में राजस्थान की मेजबानी पूरी दुनिया के पर्यटकों को पसंद आती है. पिछले कुछ सालों की बात करे तो सेलिब्रिटी भी राजस्थान की ओर ज्यादा रूख करने लगे है जिसमें विशेष रूप से पाली जिले में आने वाले जवाई लेपर्ड सफारी की जहां पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से लेकर रणबीर कपूर,भाग्यश्री और दिया मिर्जा से लेकर केटरिना केफ और विक्की कौशल तक यहां आ चुके है. मगर बात करें.
यहां एक ऐसे बेहतरीन लग्जरी रिसोर्ट की तो पहाडो के बीच और प्रकृति से रूबरू कराने वाले एक रिसोर्ट जिसका नाम है आरामगाह रिसोर्ट,जो इन दिनो बॉलीवुड फिल्मी सितारों के अलावा देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. ऐसे में आप भी जवाई लेपर्ड सफारी आना चाहते है तो यहां के आरामगाह रिसोर्ट में अपना बेहतरीन समय बिता सकते है.
यह है इस रिसोर्ट की खासियतफिल्मी सितारों के बीच प्रसिद्ध जवाई बांध स्थित अरामगाह रिसोर्ट के जीएम अरविंद सिंह ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमारे यहां जो अतिथि आते है उनके स्वागत सतकार में हम किसी प्रकार की कमी नही रखते. हमारे पास 32 रूम्स है जिसमें 22 रूम्स प्रिमियम केटेगिरी के है. 10 विलास भी हमारे पास है. हमने यहां पूल है इसमें बच्चो से लेकर बडे और खास तौर पर दिव्यांगजन हो होते है उनके लिए भी यहां पुल में फेसेलिटी है जो शायद कही नही होती. हमारे यहां पर फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा के अलावा भाग्यश्री और कई सेलिब्रिटी आए है जो होटल की आभगत से लेकर यहां की लेपर्ड सफारी से काफी खुश होकर गए है.
दुनिया को पसंद है राजस्थान की मेजबानीराजस्थान की मेजबानी पूरी दुनिया के पर्यटकों को पसंद आती है. राजस्थान में रोजाना हजारों देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं. पिछले कुछ सालों में सेलिब्रिटी उदयपुर, जोधपुर सहित कई शहरों में प्राचीन किलों में शादी करने आ चुके है. वाइल्ड लाइफ और एकांत पसंद करने वाले सेलिब्रिटी राजस्थान का रुख करते हैं. ऐसे में शहर के शोर शराबे से दूर इस आरामगाह जैसे लग्जरी रिसोर्ट को खूब पसंद किया जा रहा है. यह रिसोर्ट शहर में नहीं बल्कि घने जंगल के बीच है. पाली जिले में जवाई नदी पर बने जवाई बांध के कुछ ही दूरी पर अरावली पहाडियों के बीच रिसोर्ट बना हुआ है. यह लेपर्ड सफारी और जवाई डैम से 8 से 9 किलोमीटर की दूरी पर है.
शहर के शोर शराबे से दूर यह है रिसोर्टजंगल में जंगल को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह प्रयास किया गया है कि रिसोर्ट के कारण जंगल को किसी भी तरह का शोर-शराबा या गंदगी न झेलनी पड़े. यहां जंगल और रिसोर्ट एक नजर आते हैं. यही वजह है कि इन दिनो यह रिसोर्ट फिल्मी सितारों की भी पसंद बना हुआ है. हाल ही में इस रिसोर्ट के अंदर जानी मानी फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा और टीवी एक्टर भाग्यश्री भी अपना समय बिता चुकी है.
पक्षियों की 250 से ज्यादा प्रजातियांजवाई बांध के इस जंगल और गांव के पास संतुलन बनाते हुए अपने मेहमानों की मेजबानी करता है. यहां ठहरने वाले गेस्ट जब खिडकी खोलते है तो उनको जंगल का खूबसूरत नजारा दिखता है. रूम्स के के चारों तरफ जंगल है. कुछ दूरी पर मेहमान तेंदुए, हिरण, लकड़बग्घे, मगरमच्छ और अन्य वन्यजीवों को नजदीक से देख सकते हैं. वे जंगल की शांति को महसूस कर सकते हैं.
राजस्थानी व्यंजन की भी मिलेगी सुविधाआरामगाह जवाई रिज़ॉर्ट में सिर्फ़ 32 अलग-अलग केटेगिरी के रूम्स बने हुए है. जिसमें 22 प्रीमियम कमरे और 10 लक्जरी विला शामिल हैं. हर रूम को उसी अनुरूप डिजाइन किया गया है जिसको पर्यटक खास तौर से पसंद करते है. यहां खास तौर पर राजस्थानी व्यंजन पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए यह सुविधा भी उपलब्ध है तो साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर खाना पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए भी सुविधा है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
homerajasthan
सेलिब्रिटी की पहली पसंद बना जवाई का आरामगाह रिसोर्ट, जानें वजह