National
Prashant Kishore said All works for which PM Modi voted are being done takes jibe at CM nitish kumar | प्रशांत किशोर बोले- PM मोदी को जिसके लिए वोट दिया हो रहे वो सभी काम, नीतीश पर दिया ये बयान

नई दिल्लीPublished: Sep 25, 2023 04:05:58 pm
Prashant Kishors On Narendra Modi: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- पीएम मोदी को आपने जिन मुद्दों पर वोट दिया है वो काम थोड़ा या ज्यादा हो ही रहा है। साथ ही उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी बयान दिया।
Prashant Kishors On Narendra Modi and Nitish kumar: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पदयात्रा बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंच चुकी है। यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने जिन मुद्दों को लेकर वोट दिया है, उसपर कम या ज्यादा काम हो ही रहा है। इस दौरान वो पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कामकाज पर भी खुलकर बोले।