Rajasthan
Prashasan Shaharo ke sang Abhiyan Minister Pratap Singh Khachariawas | पिछले 70 साल से कर रहे थे इंतजार, मंत्री ने घर पहुंच कर दिया मालिकाना हक
जयपुरPublished: Jun 25, 2023 11:39:06 am
Prashasan Shaharo ke sang Abhiyan: खाद्य एवं नागरिक अपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास बनीपार्क के जयपुरिया परिवार के घर 9 पट्टे लेकर पहुंचे। 70 साल के लंबे इंतजार के बाद जब जयपुरिया परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
पिछले 70 साल से कर रहे थे इंतजार, मंत्री ने घर पहुंच कर दिया मालिकाना हक
जयपुर। खाद्य एवं नागरिक अपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास बनीपार्क के जयपुरिया परिवार के घर 9 पट्टे लेकर पहुंचे। 70 साल के लंबे इंतजार के बाद जब जयपुरिया परिवार को 9 अलग—अलग पट्टे मिले तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मंत्री ने अपने हाथों से 9 भाइयों को ये पट्टे दिए।