Prashasan Shaharon Ke Sang Abhiyan Udh Reliefs Cm Ashok Gehlot – किसानों की हत्या के विरोध में राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों का प्रदर्शन


जयपुर। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने विरोध जताया। शिक्षक हाथ में किसानों के हत्या के दोषियों को सजा देने के स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और सहायक प्रोफेसरों ने अपने उद्बोधन में लखीमपुर की इस घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया। प्रो. निमाली सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय का शिक्षक घटना की सामूहिक रुप से निंदा करता है। सहायक प्रोफेसर सी.बी.यादव ने बताया कि शिक्षक शीघ्र ही राष्ट्रपति को सामूहिक रुप से एक पत्र लिखेंगे।
— कुलपति नहीं मिले बाहर चस्पा किया ज्ञापन
राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संगठनों की ओर से छात्रसंघ चुनाव की मांग की जा रही है। शुक्रवार को छात्रों ने चुनाव कराने की मांग को लेकर रैली निकाली। इस दौरान छात्र नेता कैलाश कुड़ी के नेतृत्व में छात्र कुलपति सचिवालय पहुंचे। लेकिन कुलपति नहीं मिले तो छात्रों ने ज्ञापन बाहर की चस्पा कर दिया।