Prasidh Krishna Test Debut: प्रसिद्ध कृष्णा का टेस्ट डेब्यू, बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों संग उतरे रोहित शर्मा
नई दिल्ली. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. कृष्णा को टेस्ट डेब्यू कैप टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सौंपी. टीम इंडिया इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी है. रवींद्र जडेजा के पीठ के उपरी हिस्से में जकड़न है, जिसकी वजह से वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.
सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में जारी इस टेस्ट मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे होना था लेकिन देर रात लगातार बारिश की वजह से आउटफील्ड गीला था जिसकी वजह से टॉस 45 मिनट की देरी से हुआ. इस टेस्ट मैच में पहली गेंद 1:30 बजे फेंकी जानी थी. टॉस 1:45 बजे हुआ और मुकाबले में पहली गेंद दोपहर 2:00 बजे फेंकी गई. जडेजा ने मैच वाली सुबह पीठ के उपरी हिस्से में जकड़न की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया.
3 खिलाड़ियों पर लगा बैन, आईपीएल में खेलना मुश्किल, बोर्ड ने की कार्रवाई, जानें क्या है पूरा माजरा
मेरी बहन ने मुझे बहुत मारा… विराट कोहली ने सुनाया वर्षों पुराना किस्सा, जब 50 रुपये का नोट फाड़कर लगे थे नाचने
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को येनसेन, गेराल्ड कोएत्जी, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर.
.
Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Prasidh krishna
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 13:58 IST