Pratap Nagar Jaipur Two Sisters Gang Rape 6 Accused Arrested News – सबक सिखाने के लिए बड़ी ने करवाया दो छोटी बहनों का गेंग रेप, जयपुर में हुई यह शर्मसार वारदात

प्रताप नगर थाना पुलिस ने किया खुलासा, दो सगी बहनों से बलात्कार के मामले में बड़ी बहन सहित छह गिरफ्तार

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने दो सगी बहनों से बलात्कार मामले के मामले में उनकी ही बड़ी बहन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया और तीन नाबालिगों को निरूध किया है।
डीसीपी अभिजीत सिंह ने बताया कि दो पीडि़त दो बहनों ने रिपोर्ट दी कि दो माह से जयपुर में किराए के मकान में रह रहे हैं। 2 जून को दो चार लोग घर पर आए और हथियार दिखाकर बंधक बना लिया और एक मकान पर ले जाकर चारों ने बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में बदला लेने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक ने फेसबुक से एक पीडि़ता का मोबाइल नंबर लिया और फोन पर उससे संपर्क किया। लेकिन पीडि़ता ने उसको फटकार कर फोन काट दिया। आरोपी इसका बदला लेना चाहता था।
इसी तरह पीडि़त बहनों का अपनी बड़ी बहन से भी विवाद हो गया था। बड़ी बहन भी छोटी बहनों को सबक सिखाना चाहती थी।
पीडि़ता को फोन करने वाले आरोपी ने बड़ी बहन के बॉयफ्रेंड से संपर्क किया और उससे दोस्ती कर दोनों बहनों से बलात्कार करने की साजिश रची। साजिश में बड़ी बहन भी शामिल हो गई। तकनीकी और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया।