Rajasthan
उदयपुर का प्रताप पार्क…इसके पीछे है पिछोला झील…यहां का नजारा देख दिल हो जाएगा खुश – हिंदी

06
आपके मन में सवाल होगा, कि कैसे पहुंचें यहां, तो आपको बता दें, कि प्रताप पार्क शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के करीब ही स्थित है, जिससे यहां पहुंचना बेहद आसान है. आप सिटी पैलेस, दूधतलाई या अंब्रई घाट से कुछ ही मिनटों में यहां आ सकते हैं. लोकल ऑटो, कैब या अपनी निजी गाड़ी से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.