Pratap Singh Khachariyawas Attack BJP said Leave honeymoon period and now concentrate on Rajasthan law and order | भाजपा पर प्रताप सिंह खाचरियावास का तंज, बोले – हनीमून पीरियड छोड़कर अब कानून-व्यवस्था पर दें ध्यान
Pratap Singh Khachariyawas Attack BJP : कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा अपना हनीमून पीरियड छोड़कर कानून-व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।
जयपुर में युवती को कुचलने का मामला
मामला यह है कि मालवीय नगर में गिरधर मार्ग स्थित एक होटल के बाहर मंगलवार अलसुबह युवती को कार से कुचलने के मामले में आरोपी ने बुधवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपी मंगेश अरोड़ा का पिता ही उसे मालवीय नगर एसीपी के समक्ष लेकर पहुंचे। मामले में पुलिस ने मंगेश की मदद करने वाले उसके दोस्त जितेन्द्र सिंह को भी हिरासत में ले रखा है। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आरोपी मंगेश का रितिक बॉक्सर से कोई संबंध नहीं है। मंगेश करीब 7 साल से जयपुर में रह रहा है। इधर, पुलिस ने बुधवार को मृतका उमा सुथार के शव का पोस्टमार्टम करवा के परिजन के सुपुर्द कर दिया। गौरतलब है कि मंगेश की कार की टक्कर से उमा का दोस्त राजकुमार झांझड़िया भी घायल हो गया था।
Video : राजस्थान कैबिनेट मंत्री लिस्ट पर पीएम मोदी ने फिर चौंकाया
राजस्थान विधानसभा बैठक बुलाने पर मचा विवाद, शांति धारीवाल के वार पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार
#WATCH जयपुर (राजस्थान): कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा, “सरकार चाहे बीजेपी की हो या कांग्रेस की हो, नीतिगत सिद्धांतों के अनुसार आपको अपनी ड्यूटी निभानी पड़ेगी। बीजेपी को अपना हनीमून पीरियड छोड़कर कानूनी व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।…महिलाओं को कुचलकर मारा जा रहा है, एक… pic.twitter.com/YRCaJksDBt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2023