Republic Day 2024 Rajyavardhan Singh Rathore Participated in the district level function organized in Sawai Madhopur | Republic Day 2024: सशक्त और समृद्ध नए भारत के साथ पूरी दुनिया हाथ मिलाती है- कर्नल राज्यवर्धन

जयपुरPublished: Jan 26, 2024 05:01:20 pm
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गणतंत्र दिवस के र पुलिस लाइन, परेड ग्राउंड, सवाई माधोपुर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने ध्वजारोहण के साथ मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान धुन के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गणतंत्र दिवस के र पुलिस लाइन, परेड ग्राउंड, सवाई माधोपुर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने ध्वजारोहण के साथ मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान धुन के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राठौड़ ने समारोह में शामिल समस्त लोगों की राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं और अमर बलिदानियों, संविधान निर्माताओं व स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी आश्रित-शहीद वीरांगनाओं और जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।