प्रतीक बब्बर ने बॉलीवुड संघर्ष और निजी जिंदगी पर की खुलकर बात.

Last Updated:May 09, 2025, 10:40 IST
राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे राज बब्बर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने हुए है. एक्टर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि शुरुआती दौर में लोग उन्हें गे समझते थे. कई लड़क…और पढ़ें
एक्टर को गे समझते थे बॉलीवुड के लोग.
हाइलाइट्स
प्रतीक बब्बर को करियर की शुरुआत में गे समझा जाता था.प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी को प्रिया बनर्जी से शादी की.मी टू मूवमेंट के बाद इंडस्ट्री में काफी बदलाव आए हैं.
नई दिल्ली. राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. अपनी निजी जिंदगी के अनसुने पहलुओं से वाकिफ कराने के दौरान प्रतीक बब्बर ने खुलासा किया कि उनके करियर की शुरुआत में बॉलीवुड के लोग उन्हें गे समझते थे और 20-22 साल की उम्र में उन्हें इंडस्ट्री में मौजूद गे लोगों का काफी अटेंशन मिलता था.
बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने माता-पिता संग अपने रिश्ते और इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के बारे में बात की. वो कहते हैं कि लोग उन्हें गे समझते थे और बॉलीवुड में गे होना आज भी एक टैबू है. फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज फेम एक्टर कहते हैं कि वो हर किसी की चॉइस और सेक्शुअल ओरिएंटेशन का सम्मान करते हैं, लेकिन वो इस बात को साफ कर देना चाहते हैं कि वो गे नहीं हैं.
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी को शादी की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @_prat)
गे समझ यहां-वहां हाथ मारते थे लोगप्रतीक बब्बर का मानना है कि साल 2017 में मी टू मूवमेंट की शुरुआत के बाद से इंडस्ट्री में काफी चीजें बदल गई हैं. पहले लोग खुलेआम उन्हें तरह-तरह के प्रपोजल देते थे. दिवंगत स्मिता पाटिल के बेटे कहते हैं, ‘अर्ली 20 में मुझे लड़कों का बहुत अटेंशन मिलता था. अब तो मी टू आ गया है, अब लोग थोड़ा डर रहे हैं. पहले तो सबकुछ खुलेआम होता था, लोग यहां-वहां हाथ मारते थे, तो आपको बहुत ही होशियारी से चीजों को संभालना पड़ता था. मुझे लगता है कि गे लड़कों को लगता था कि मैं भी गे हूं इसलिए लोग मुझे प्रपोजल देते थे’.
प्रतीक बब्बर से अपना नाम बदलकर प्रतीक स्मिता पाटिल करने वाले एक्टर का मानना है कि उनकी फिल्म ‘कोबाल्ट ब्लू’ ने इन अटकलों को हवा दी थी. इस फिल्म में उनके रोल को देख लोग मानने लगे थे कि वो असल जिंदगी में गे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि हॉलीवुड के एक्टर्स अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में काफी खुले तौर पर बात करते हैं, लेकिन बॉलीवुड में ऐसा नहीं है. यहां गे होना आज भी एक टैबू है.
Location :
New Delhi,Delhi
homeentertainment
दिग्गज स्टार्स को वो बेटा जिसे लोग समझते थे Gay, सरेआम होती थी छेड़खानी