Entertainment

‘100 जन्म लेकर भी नहीं कर…,’ राजामौली के सपोर्ट में आए राम गोपाल वर्मा, दिया संविधान के आर्टिकल 25 का हवाला

Last Updated:November 21, 2025, 18:03 IST

राम गोपाल वर्मा ने एसएस राजामौली का सपोर्ट किया है. राजामौली ने वाराणसी के टाइटल लॉन्च इवेंट में हनुमान पर कमेंट किया था और कहा था कि वह भगवान को नहीं मानते. इसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया. आलोचना हो रही है. आरजीवी ने कहा कि राजामौली सफल हैं. हारने रोते रहते हैं. यह लोगों में भगवान में विश्वास के रूप में छिपी हुई जलन है. जय श्री राम.'100 जन्म लेकर भी नहीं कर...,' राजामौली के सपोर्ट में आए राम गोपाल वर्माराम गोपाल वर्मा ने किया एसएस राजामौली का सपोर्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

मुंबई. फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्टर एसएस राजामौली के उस बयान का सपोर्ट किया है, जिसमें उन्होंने भगवान हनुमान पर कमेंट किया था. राजामौली ‘वाराणसी’ के टाइटल लॉन्च इवेंट हनुमान पर कमेंट कर विवादों घिरे. लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. फिल्म का बायकॉट करने का हैशटैग चला रहे हैं. इस बीच राम गोपाल ने राजामौली के भगवान में विश्वास नहीं करने के राइट्स को सपोर्ट किया है. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय संविधान के आर्टिकल 25 का भी जिक्र किया, जो विश्वास न करने के अधिकार की रक्षा करता है.

‘वाराणसी’ के टाइटल लॉन्च इवेंट ग्लोबट्रॉटर में एसएस राजामौली ने कहा था कि वह भगवान में विश्वास नहीं करते. इस पर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर लिखा, “सभी तथाकथित विश्वासियों द्वारा एसएस राजामौली पर उगले जा रहे जहर के संदर्भ में, उन्हें पता होना चाहिए कि भारत में नास्तिक होना अपराध नहीं है.”

राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा, “संविधान का अनुच्छेद 25 विश्वास न करने के अधिकार की रक्षा करता है. इसलिए उसे यह कहने का पूरा अधिकार है कि वह विश्वास नहीं करता, जितना कि जहर उगलने वालों का यह कहने का अधिकार है कि वे विश्वास करते हैं. अब उस बेवकूफी भरे तर्क पर आते हैं कि ‘अगर वह भगवान में विश्वास नहीं करते तो वह अपनी फिल्मों में भगवान को क्यों दिखाता है?”

राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा, “उस तर्क से, क्या एक फिल्ममेकर को गैंगस्टर फिल्म बनाने के लिए गैंगस्टर बनना चाहिए, हॉरर फिल्म बनाने के लिए भूत बनना चाहिए? और चौंकाने वाला सच? भगवान में विश्वास न करने के बावजूद, भगवान ने एसएस राजामौली को 100 गुना अधिक सफलता, अधिक धन और अधिक फैंस दिए हैं, जितने कि ज्यादातर आस्तिकों को 100 जन्म में भी नहीं मिलेगा.”

In the context of all the venom being spewed by the so called believers on @ssrajamouli they should know that being an atheist in India is not a crime . Article 25 of the Constitution protects the right to not believe
So he has every right to say he doesn’t believe as much as the…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj