Rajasthan
Prateek Khandelwal sets Guinness World Record by running across world’s highest lake | अजमेर के इंजीनियर ने दुनिया की सबसे ऊंची झील पर दौड़कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
जयपुरPublished: Mar 01, 2023 05:14:21 pm
राजस्थान अजमेर में रहने वाले प्रतीक खण्डेलवाल ने दुनिया की सबसे ऊंची जमी हुई पैंगोंग झील पर माइनस 15 डिग्री में 21.9 किमी की हाफ मैराथन पूरा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
जयपुर। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में राजस्थान से कई लोग अपना नाम लिखवा चुके हैं। अब राजस्थान अजमेर में रहने वाले प्रतीक खण्डेलवाल ने दुनिया की सबसे ऊंची जमी हुई पैंगोंग झील पर माइनस 15 डिग्री में 21.9 किमी की हाफ मैराथन पूरा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इस दौरान -15 डिग्री में मेराथन करना बड़ा मुश्किल काम था लेकिन फिर भी प्रतीक ने 4 घंटे में मैराथन पूरी की जिस कारण उनका और उनके पूरे ग्रुप का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।