Rajasthan
Pravah Bhuwanesh Jain Column on Phisiotherepists Problems Who will listen to the complaint | कौन सुने फरियाद

Published: Jul 29, 2023 06:28:50 pm
Pravah Bhuwanesh Jain column: राजस्थान में फिजियोथेरेपिस्टों की दुर्दशा पर केंद्रित ‘पत्रिका’ समूह के डिप्टी एडिटर भुवनेश जैन का यह विशेष कॉलम- प्रवाह
Pravah Bhuwanesh Jain column: एक लोकप्रिय गीत है- ‘चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए। सावन जो अगन लगाए, उसे कौन बुझाए।’ लोकतंत्र के परिप्रेक्ष्य में इस पंक्ति को यों कहा जाएगा कि जब कहीं अन्याय होगा तो सरकार न्याय करेगी। लेकिन सरकार खुद अन्याय करने लग जाए तो…। ऐसा ही अन्याय आज राजस्थान के हजारों फिजियोथेरेपिस्टों के साथ हो रहा है। अपने यौवनकाल का बहुमूल्य समय और लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद आज हजारों फिजियोथेरेपिस्ट दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।