प्री जनगणना 2027: रेतीले गांवों में डिजिटल सर्वे की जांच, निदेशक बिष्णु चरण मलिक ने 34 सवालों का डेटा परखा

Last Updated:November 22, 2025, 14:47 IST
Digital census 2027 : बाड़मेर के तपते मरुस्थल में डिजिटल जनगणना का रियलिटी चेक शुरू हो गया है. जनगणना निदेशक आईएएस बिष्णु चरण मलिक खुद धोरों में पहुंचकर टीमों के काम, तकनीकी चुनौतियों और डेटा की सटीकता का जायजा ले रहे हैं. गांवों की ढाणियों तक चल रही इस प्री-जनगणना से अब डिजिटल भारत की राह और साफ होती नजर आ रही है.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर : पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर तहसील के 30 गांवों और नगरपरिषद के 10 वार्डों में प्री-डिजिटल जनगणना की शुरुआत होते ही जनगणना निदेशक आईएएस बिष्णु चरण मलिक खुद धोरों पर उतरे नजर आए. तपती रेत और दूर-दराज की ढाणियों में पहुंचकर उन्होंने टीमों के काम, डेटा की सटीकता और मैदानी चुनौतियों का रियलिटी चेक कर टीम का हौसला अफजाई किया.
मरुस्थल की तपती रेत, दूर-दराज़ की बस्तियां और किलोमीटरों तक फैले सुनसान धोरों में जनगणना की असली तस्वीर जानने के लिए जनगणना निदेशक आईएएस बिष्णु चरण मलिक बुधवार को बाड़मेर के रेतीले गांवों में पहुंचे. उन्होंने ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा कि प्री-जनगणना का काम किस रफ्तार से चल रहा है, टीमें किन चुनौतियों से जूझ रही हैं और अब तक जुटा डेटा कितना भरोसेमंद है.
ग्राउंड जीरो पर जाकर देखी प्री जनगणनाधोरों के बीच काम कर रही स्थानीय टीमों की तैयारी देखकर मलिक ने उनकी सराहना की. उन्होंने बाड़मेर तहसील के सोमाणियो की ढाणी और गेहूं में जाकर प्रगणक और सुपरवाइजर के साथ जनगणना की हकीकत जानी. उन्होंने कहा कि रेगिस्तान में जनगणना करना आसान नहीं है लेकिन बाड़मेर की टीम ने बेहतरीन काम किया है.
डिजिटल जनगणना से समय की बचत के साथ साथ पारदर्शिता बनी रहेगीमलिक के मुताबिक डिजिटल जनगणना से न केवल डेटा प्रोसेसिंग में समय की बचत होगी बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी. बाड़मेर जैसे दूरस्थ जिले में भी जीपीएस टैगिंग और रीयल-टाइम मॉनिटरिंग से सटीक परिणाम आएंगे. उन्होंने स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने और तकनीकी सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए है.
बाड़मेर तहसील के 30 गांव और नगर परिषद के 10 वार्डो में चल रही प्री टेस्टिंगबाड़मेर जिले में बाड़मेर तहसील के 30 गांवो के 45 ब्लॉकों और नगर परिषद के 10 वार्डों के लिए 28 ब्लॉकों का डिजिटल जनगणना-2027 के प्री-टेस्ट के लिए चयन किया गया है.
34 सवालों से प्रगणक जुटा रहे जानकारी, हो रही जनगणनाइसके लिए प्रगणक घर घर जाकर घर की संरचना,पानी, बिजली, ड्रेनेज सुविधाएं, शौचालय और स्नान की सुविधा, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, वाहनों की संख्या, स्मार्टफोन फोन है या नहीं? सहित 34 सवालों के जवाबो को ऑनलाइन किया जा रहा है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
November 22, 2025, 14:47 IST
homerajasthan
बाड़मेर के धोरों में डिजिटल जनगणना! निदेशक खुद मैदान में, 34 सवालों की पड़ताल



