Pre-D.El.Ed. Counseling: Process to fill 3500 vacant seats will start soon, admission will be cancelled if reporting is not done
राहुल मनोहर/सीकर. प्री- डी.एल.एड. (बीएसटीसी) परीक्षा 2024 में अध्यापक शिक्षा संस्थान में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का दौर चल रहा है. परीक्षा का मैनेजमेंट वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा किया जा रहा है. प्री- डी.एल.एड. में खाली रही 3500 सीटों को भरने की प्रक्रिया भी जल्द की जाएगी. वहीं केवल अभ्यर्थी जिन्होंने आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में सफलतापूर्वक रिपोर्टिंग कर दी है व अपनी प्रोविजनल प्रवेश स्लिप पोर्टल से प्राप्त कर ली है, अपवर्ड मूवमेंट के लिए पात्र है.
उन अभ्यर्थी द्वारा दी गई समयावधि में पोर्टल पर उपलब्ध अपवर्ड मूवमेंट के लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करना है. ऐसे अभ्यर्थी जिनको उनके द्वारा चुने गए प्रथम अध्यापक शिक्षा संस्थान में ही प्रवेश मिला है, तब वह अपवर्ड मूवमेंट के लिए पात्र नहीं है. जिन अभ्यर्थियों ने किसी भी अध्यापक शिक्षा संस्थान और जिले का चुनाव नहीं किया है, वह अपवर्ड मूवमेंट के लिए पात्र नहीं है.
8659 अभ्यर्थियों ने अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन कियाप्रथम काउंसलिंग में 24117 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई थी, जिसमें 22468 अभ्यर्थियों ने रिपोर्टिंग की है. वहीं, अब इनमें से 8659 अभ्यर्थियों ने अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन किया है. इनमें से 3840 अभ्यर्थियों में आवंटित सीट अपग्रेड हुई है. डीएलएड संस्कृत पाठ्यक्रम 221 अभ्यर्थियों ने अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन किया और 95 सीट अपग्रेड की गई है.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 13:35 IST