Pre DElEd Exam , Exam Result Will Be Released Today – Pre DElEd examका परीक्षा परिणाम आज होगा जारी

Pre DElEd exam का परीक्षा परिणाम आज होगा जारी

दोपहर 1.15 बजे जारी होगा परीक्षा परिणाम
चार लाख 33 हजार अभ्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
4.70 लाख अभ्यार्थी थे पंजीकृत
31 अगस्त को हुई थी परीक्षा
डीएलएड की 23 हजार सीटों पर मिलेगा एडमिशन
जयपुर।
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थियों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (डीएलएड ) या प्री बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर को जारी करेगा। अभ्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम प्री डीएलएड की ऑफिशियल वेबसाइट श्चह्म्द्गस्रद्गद्यद्गस्र.ष्शद्व प पर चेक कर और डाउनलोड कर सकेंगे। परिणाम शिक्षा संकुल में जारी किए जाएगा। इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
ट्वीट कर दी जानकारी
परीक्षा रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग ने एक ट्वीट भी किया था। जिसमें लिखा गया था कि प्री डीएलएड परीक्षा 2021 क परिणाम 27 सितंबर को शिक्षा संकुल में घोषित किया जाएगा। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है।
ऐसे चैक कर सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट श्चह्म्द्गस्रद्गद्यद्गस्र.ष्शद्व पर जाएं
वेबसाइट की होमपेज पर राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट चेक करने के लिंक पर क्लिक करें
डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा
इसके बाद अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें
राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगाण्
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें
4 लाख 33 हजार460 छात्रों ने दी थी परीक्षा
गौरतलब है कि प्रीडीएलएड परीक्षा 2021 राज्य के विभिन्न जिलों में 31 अगस्त 2021 को पैन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। कुल 4लाख70हजार761 अभ्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे जिनमें से 4लाख33 हजार460 ने परीक्षा दी थी। बीएसटीसी परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है और लगभग 350 कॉलेज राजस्थान बीएसटीसी स्कोर के आधार पर सीटों का आवंटन करते हैं।