राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी पर प्री मानसून ने दी दस्तक, आबूरोड समेत इन जगहों पर हुई बारिश

सिरोही: राजस्थान के सबसे ऊंचे शहर माउंट आबू समेत सिरोही जिले में शनिवार को प्री मानसून ने दस्तक दी. जहां माउंट आबू में कई इलाकों में बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक घुल गई. वहीं आबूरोड, पिंडवाड़ा और रेवदर के विभिन्न इलाकों में करीब आधे घंटे हल्की बारिश हुई. इससे पिछले कई दिनों से जारी तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली. शनिवार दोपहर में आसमान में घने बादल छा गए.
दोपहर में बूंदाबांदी के साथ रेवदर व आबूरोड क्षेत्र में करीब आधा घंटा बारिश हुई. इससे सड़के भीग गई और मौसम में लोगों ने ठंडक महसूस की. माउंट आबू में भी हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट महसूस की गई. न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा. अधिकतम तापमान में भी गत दिनों से गिरावट देखने को मिली.
ठंडे मौसम का पर्यटकों ने भी उठाया लुत्फगत कुछ दिनों से माउंट आबू में गर्मी तेज होने से पर्यटक भी परेशान थे, लेकिन शनिवार को प्री मानसून की दस्तक के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी से ठंडक होने से पर्यटकों ने भी अरावली की वादियों का आनंद लिया. नक्की लेक, सनसेट पाइंट, गुरुशिखर, देलवाड़ा समेत विभिन्न इलाकों में शनिवार और सुहाने मौसम के कारण पर्यटकों की भीडभाड़ रही.
मानसून से पूर्व बरसाती नालों और बांधों की मरम्मतप्रशासन के स्तर पर भी मानसून को लेकर तैयारियां की जा रही है. नगरपालिका और पंचायतों द्वारा विभिन्न बरसाती नालों और जलस्रोतों की सफाई करवाजा रही है. माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर वन क्षेत्र में आने वाले नालों को भी साफ करवाया गया है, ताकि पहाडियों से आने वाले पानी से आवागमन में कोई दिक्कत ना हो. जलसंसाधन विभाग द्वारा भी बांधों की मानसून पूर्व रखरखाव किया जा रहा है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 08:49 IST