Pre-monsoon phase will continue for the next three days, Jaipur is waiting for rain, alert for storm and hailstorm issued
जयपुर ग्रामीण. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. कहीं बारिश के साथ अंधड़ और ओले गिर रहे हैं, तो कहीं लू का प्रकोप अभी भी जारी है. उदयपुर- कोटा सहित कुछ संभागों में बारिश के साथ गर्मी से राहत है. जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभागों में गर्मी और लू का असर अभी भी बना हुआ है.
बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 46.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पिलानी में 46.2 और चूरू में 46.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 43 डिग्री और बीती रात का तापमान 32.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
जयपुर तेज धूप का असर जारीराजधानी जयपुर में शाम होते होते बादल तो छाते हैं लेकिन बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस का असर तेज हो जाता है. यहां दिन के समय अभी भी तेज धूप का असर बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में शुरू हुई प्री- मानसून की बारिश अगले तीन दिन जारी रहने की संभावना है.
आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारीउदयपुर- कोटा संभाग के लिए मौसम विभाग ने 15 जून तक आंधी और ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया है. इसके दूसरी तरफपूर्वी राजस्थान के भरतपुर और उत्तरी राजस्थान के बीकानेर संभाग के भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में गुरुवार को गर्मी तेज रहने और लू चलने की आशंका है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 08:28 IST