Pregnant Russian women flying to Argentina for citizenship | सिर्फ ‘Passport’ के लिए गर्भवती रूसी महिलाएं पहुंचीं Argentina
जयपुरPublished: Feb 12, 2023 10:14:23 pm
अजब-गजब : होने वाले बच्चों को अर्जेंटीना की नागरिकता दिलाने की कवायद। पांच हजार से ज्यादा ले चुकी हैं शरण, दस्तावेज के कारण 3 हिरासत में।
सिर्फ ‘Passport’ के लिए गर्भवती रूसी महिलाएं पहुंचीं Argentina
ब्यूनस आयर्स. पिछले कुछ महीनों में पांच हजार से ज्यादा गर्भवती रूसी महिलाएं (Pregnant Russian women) अर्जेंटीना (Argentina) पहुंची हैं। मकसद यह बताया जा रहा है कि वे होने वाले बच्चों को अर्जेंटीना की नागरिकता (Citizenship) दिलाना चाहती हैं, ताकि उन्हें इस देश का पासपोर्ट (Passport) हासिल हो जाए। रूसी पासपोर्ट के मुकाबले अर्जेंटीना का पासपोर्ट सैर-सपाटे की ज्यादा आजादी देता है।
राष्ट्रीय प्रवासन एजेंसी के मुताबिक, 33 गर्भवती महिलाएं हाल ही एक उड़ान से अर्जेंटीना पहुंचीं। एजेंसी के प्रमुख फ्लोरेंसिया कैरिग्नानो ने बताया कि इनमें से तीन को उनके दस्तावेज के कारण हिरासत में ले लिया गया। रूसी महिलाओं ने शुरू में दावा किया था कि वे पर्यटक के रूप में अर्जेंटीना आई हैं। जांच में पाया गया कि वे पर्यटन गतिविधियों में शामिल होने के लिए नहीं आई हैं। बाद में इन महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे बच्चों को अर्जेंटीना में जन्म देना चाहती हैं, ताकि उन्हें यहां की नागरिकता मिल जाए। इनमें से ज्यादातर महिलाएं गर्भावस्था के अंतिम चरण में हैं।