गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क सोनोग्राफी की सौगात, मां वाउचर योजना के तहत अस्पताल में मिलेगा कूपन
सीकर: राजस्थान की गर्भवती महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है. अब निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर भी निशुल्क सोनोग्राफी करवाई जा सकेगी. राज्य सरकार ने मां वाउचर योजना के तहत यह सुविधा उन स्थानों पर शुरू की है, जहां सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध नहीं है या सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर मौजूद नहीं हैं. पहले इस योजना को तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था, लेकिन अब इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है. चूरू जिला अब तक इस योजना के तहत 428 निशुल्क सोनोग्राफी कराकर पहले स्थान पर है, जबकि झुंझुनूं जिला 427 सोनोग्राफी के साथ दूसरे स्थान पर है.
सीकर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दूसरी या तीसरी तिमाही में सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी सुविधा न होने पर निजी सेंटरों पर यह जांच निशुल्क कराई जाएगी. इसके लिए जिले के कई निजी सोनोग्राफी सेंटरों को योजना से जोड़ा गया है, ताकि गर्भवती महिलाओं को यह सुविधा आसानी से मिल सके.
QR कोड कूपन के जरिए मिलेगा लाभचिकित्सा विभाग ने इस योजना के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली विकसित की है, जिसके तहत पीसीटीएस पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को उनके मोबाइल पर क्यूआर कोड युक्त कूपन भेजा जाएगा. यह कूपन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान दी जाने वाली अन्य जांचों के साथ-साथ सोनोग्राफी के लिए भी उपयोगी होगा. गर्भवती महिलाएं इस कूपन के जरिए राजस्थान के किसी भी जिले के अधिकृत निजी सेंटर पर निशुल्क सोनोग्राफी करवा सकेंगी.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 15:55 IST