ट्रेन पकड़ने से पहले देख लें नया शेड्यूल, रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों का बदला समय

Last Updated:May 08, 2025, 16:24 IST
भारतीय रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों के आने वाले समय में बदलाव किया है. रॉची-मदार जंक्शन स्पेशल और फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेनों के नए समय के अनुसार यात्रा होगी, यात्रियों से समय की पुष्टि करने की अपील की ग…और पढ़ें
रेल्वे
हाइलाइट्स
रॉची-मदार स्पेशल ट्रेन अब सुबह 9:30 बजे मदार पहुंचेगी.फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल अब रात 1:05 बजे उदयपुर पहुंचेगी.यात्रा से पहले ट्रेन के अद्यतन समय की पुष्टि करें.
उदपुर- भारतीय रेलवे ने दो प्रमुख स्पेशल ट्रेनों के आगमन समय में आंशिक परिवर्तन किया है, जिसे यात्रियों की सुविधा और संचालन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है. आइए जानते हैं इन परिवर्तनों के बारे में.
रॉची-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन का समय परिवर्तनगाड़ी संख्या 09620 रॉची-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन, जो 12 मई 2025 से रॉची से प्रस्थान करेगी, अब मदार जंक्शन स्टेशन पर सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन सुबह 9:00 बजे पहुंचती थी, लेकिन अब यह नया समय सभी भविष्य की यात्रा पर लागू रहेगा.
फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का नया समयगाड़ी संख्या 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन, जो 08 मई 2025 से फारबिसगंज से रवाना होगी, अब उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रात 1:05 बजे पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन रात 12:40 बजे पहुंचती थी. यह परिवर्तन भी भविष्य की सभी ट्रिप्स पर लागू रहेगा.
यात्रा से पहले समय की पुष्टि करेंरेलवे विभाग ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के अद्यतन समय की पुष्टि अवश्य करें. इससे उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.
समयबद्धता में सुधाररेलवे प्रशासन का यह कदम संचालन को अधिक सुचारु बनाने और समयबद्धता में सुधार लाने के लिए उठाया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर ऐसे परिवर्तन किए जाते हैं, जिनकी जानकारी पहले ही सार्वजनिक कर दी जाती है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
ट्रेन पकड़ने से पहले देख लें नया शेड्यूल, रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों का बदला..