प्रीति जिंटा ने नागिन सी बलखाई कमर, बोलीं- अइयो…, मचले उठे दिल, सुपरहिट है ‘डिंपल गर्ल’ का ये आइटम सॉन्ग

‘डिंपल गर्ल’ के नाम से बॉलीवुड में फेमस प्रीति जिंटा ने 90 से 2000 के दशक तक कई फिल्में की, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुईं. उनकी चुलबुली अदाएं और फेस की एक स्माइल आशिकों को आज भी दीवाना बना देती है. साल 2001 में वह एक सुपरहिट फिल्म में नजर आईं, जिसका नाम है ‘चोरी-चोरी चुपके चुपके’ फिल्म में प्रीति के साथ रानी और सलमान भी नजर आए थे. इसी फिल्म में उनका एक आइटम सॉन्ग है, जिसको सुनने के बाद लोग नाचने पर मजबूर हो जाते हैं. गाने के बोल हैं ‘दीवानी-दीवानी-दीवानी’ 5 मिनट 8 सेकेंड के इस गाने में वह बार में डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने के बोल को समीर ने लिखा है. वहीं अनैदा ने अनु मलिक के साथ मिलकर इस गाने को अपनी आवाज दी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
प्रीति जिंटा ने नागिन सी बलखाई कमर, बोलीं- अइयो…, मचले उठे दिल, हिट है गाना



