प्रेम चोपड़ा की हीरोइन, जिसे देखकर अपने पतियों को छिपा लेती थीं औरतें, सेट पर खूब करती थीं फ्लर्ट

Last Updated:April 16, 2025, 21:12 IST
Actress Bindu Life Story- फिल्मों में विलेन को टक्कर देने वाली जानी मानी एक्ट्रेस बिंदू ने कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जो अमर हो गए. लंबे वक्त से वह फिल्मी दुनिया से गायब हैं. एक वक्त में उनके रोल से लोग इतना डरने…और पढ़ें
कई लीड स्टार संग कर चुकीं फ्लर्ट
हाइलाइट्स
बिंदू ने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाए.बिंदू ने अपने पड़ोसी से 18 साल की उम्र में शादी की.बिंदू की फिल्मों से महिलाएं अपने पतियों को छिपाती थीं.
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की जानी मानी लेडी विलेन बिंदू जो राजेश खन्ना की कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने कई फिल्मों में हीरोइन को टक्कर दी. फिल्मों में वह अक्सर लीड हीरो पर डोरे डालते हुए नजर आई थीं. प्रेम चोपड़ी के साथ तो वह कई हिट फिल्मों में उनकी हीरोइन के तौर पर नजर आ चुकी हैं.
बिंदू ने अपने 4 दशक लंबे करियर के ज्यादातर नेगेटिवर रोल ही निभाए हैं. हालांकि फिल्मी दुनिया में वह हीरोइन बनने का सपना लेकर जुड़ी थी. लेकिन इंड्स्ट्री ने उन्हें वैंप बना दिया. उन्होंने अनगिनत फिल्मों में वैम्प का किरदार अदा कर वाहवाही लूटी है. जिस दौर में एक्ट्रेसेज शादी के नाम से भी हिचकिचाती थीं उस वक्त बिंदू ने शादी के बाद फिल्मों में कदम रखा था.
1 स्टेप के लिए 30 दिन करती रही रिहर्सल, फिर एक गाने ने रातोंरात बनाया सुपरस्टार, टॉप एक्ट्रेस के लिए बनीं खतरा
प्रेम चोपड़ा की हीरोइन बन लूटी थी वाहवागहीराजेश की खन्ना की साल 1971 में आई फिल्म कंटी पतंग में भी बिंदू नजर आई थीं. इस फिल्म में वह प्रेम चोपड़ा की हीरोइन के तौर पर नजर आई थीं. इस फिल्म में भी उन्होंने विलेन का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी और मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं. झिलमिलाते हुए कपड़े पहने, कैबरे डांस करती, विलेन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली वैंप बिंदू को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं.
एक्ट्रेस को देखकर औंरते छिपा लेती थीं अपना पतिबिंदू ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि था कि जो रोल उन्होंने फिल्मों में निभाए हैं, उनमें वैंप के किरदारों के कारण असल जिंदगी में भी उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा है. कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लोग उन्हें गालियाां देते थे और महिलाएं अपने पतियों को उनसे छिपाती थीं, यह सोचकर कि वह उनके पतियों पर डोरे डालेंगी. एक्ट्रेस के लिए प्रोफेशन लाइफ में वैंप बनना लकी साबित हुआ लेकिन रीयल लाइफ में अपने रोल की वजह से उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ता था.
पड़ोसी संग ही लिए थे सात फेरेबॉलीवुड की ‘मोना डार्लिंग’ ने सालों तक अपनी शादी को दुनिया और इंडस्ट्री की नजरों से छिपाकर रखा था. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले ही उन्होंने 18 साल की उम्र में 5 साल बड़े पड़ोसी से शादी कर ली थी. करियर पर असर न पड़े इस वजह से एक्ट्रेस ने सालों तक इस बात को राज ही रखा था.कटी पतंग’, ‘दो रास्ते’, ‘बीवी हो तो ऐसी’ जैसी फिल्मों से उन्होंने बड़ी पहचान बनाई. लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने अपनी गोद भराई के एक दिन पहले ही अपना बच्चा खो दिया था जिसके बाद दोबारा उनके घर में कभी किलकारी नहीं गूंजी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 16, 2025, 19:02 IST
homeentertainment
प्रेम चोपड़ा की हीरोइन, जिसे देखते ही औरतें छिपा लेती थीं अपना पति