Prem Prakash attacked CM Baghel on ED’s action Kanker Politics | ED की कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता ने CM बघेल पर बोला हमला, कहा- पहले अपनी सीट बचा लें, फिर 75 सीट जीतने की बात करें
कांकेरPublished: Aug 27, 2023 03:35:56 pm
Prem Prakash attacked CM Baghel: महादेव बुक एप की ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडये ने भानुप्रतापपुर में प्रेसवार्ता की।
भानुप्रतापपुर में की प्रेसवार्ता
Prem Prakash attacked CM Baghel: भानुप्रतापपुर। महादेव बुक एप की ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडये ने भानुप्रतापपुर में प्रेसवार्ता की। स्थानीय विश्रामगृह में पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि ईडी की कार्रवाई को लेकर जितने बदहवास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिख रहे हैं, उससे साफ समझ आ रहा है कि इन (Cm bhupesh baghel) तमाम घोटालों का किंगपिंग और प्रोटोटिकल मास्टर कौन है। जब मुख्यमंत्री के करीबी उप सचिव जेल गए थे तब भी उतने गंभीर नजर नही आए थे। आरोपियो, अपराधियों को बचाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यालयों का उपयोग किये जाने की बात कही।