सीकर के इस संत को देखते ही प्रेमानंद महाराज की आंखों में आ गए आंसू, आसन पर बिठाकर खुद नीचे बैठे, Video Viral

Last Updated:October 21, 2025, 10:00 IST
Prema Nand Ji Maharaj: सीकर के रैवासा पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज और संत प्रेमानंद महाराज का मिलन भावपूर्ण रहा. दोनों संतों ने एक-दूसरे का आदर करते हुए पद और भजन सुनाए, जिससे भक्तों और सोशल मीडिया पर खूब सराहना हुई. दोनों संतों के मिलन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 14 लाख से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.
ख़बरें फटाफट
सीकर. संतों का असली तेज बाहरी आभा में नहीं, उनके अंतरमन में झलकता है. इसकी सजीव बानगी तब दिखी जब रैवासा पीठाधीश्वर राजेंद्र दास वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. यहां श्रीराधाहित केलीकुंज में जैसे ही प्रेमानंद महाराज ने उन्हें देखा तो अस्वस्थ होने पर भी वे उठकर दरवाजे तक उन्हें लेने पहुंचे और करुणा से भरे नेत्रों और दीन भाव से उन्हें दंडवत शीश नवाया. ये देख राजेंद्र दास भी उनके सामने दंडवत हो गए. इसके बाद संत प्रेमानंद ने राजेंद्र दास महाराज को अपने आसन पर बिठाया और चरण धोकर गुरु वंदना की.
इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज ने रैवासापीठ संस्थापक अग्रदेवाचार्य व गोस्वामी तुलसीदास रचित विनय पत्रिका के पद सुनाए. इस दौरान राजेंद्र दास महाराज की कोमल मुस्कान में करुणा झलक रही थी तो प्रेमानंद महाराज के नेत्रों में विनम्रता के आंसू छलक रहे थे. मना करने पर भी प्रेमानंद महाराज का नीचे जमीन पर बैठकर पद सुना. अपने प्रिय संत को जमीन पर बैठे देख और आंखों में आसू देख भक्तों के आंखों में आसू आ गए. दोनों संतों के मिलन को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा गया.
अग्रदेवाचार्य महाराज के पद प्यारी तेरे नैना सुनाया
भेंट के दौरान रैवासा पीठाधीश्वर राजेंद दास महाराज ने प्रेमानंद महाराज को रैवासा पीठ के संस्थापक अग्रदेवाचार्य महाराज का जिक्र करते हुए उनका पद ‘प्यारी तेरे नैना’ भी सुनाया. इससे पहले प्रेमानंद महाराज के अनुरोध पर उन्होंने विनय पत्रिका की प्रिय राम नाम तें जाहि न रामों चौपाई भी गाकर सुनाई. पद सुनने के लिए प्रेमानंद महाराज अंर्तभाव से हाथ जोड़कर नीचे बैठे रहे.
14 लाख से अधिक लोगों ने देखा
प्रेमानंद महाराज के अधिकारिक यूट्यूब चैनल भजन मार्ग पर भी संत मिलन का ये वीडियो साझा किया गया है. वीडियो इतना वायरल हुआ कि महज एक दिन में ही उसे करीब 10 लाख लोगों ने देख लिया. वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने दोनों संत हृदयों की काफी प्रशंसा भी की. अब तक इस वीडियो को करीब 14 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी दोनों संतों के मिलाप की रील जमकर वायरल हो रही है.
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 10:00 IST
homerajasthan
सीकर के संत को देखते ही प्रेमानंद महाराज की आंखों में आ गए आंसू, वीडियो वायरल



