Preparation for specific branding by placing boards of ‘Safe City’ at | उत्तर प्रदेश में सभी ज़िलों के प्रवेश द्वार पर ‘सेफ सिटी’ का बोर्ड लगा कर विशिष्ट ब्राण्डिंग करने की तैयारी

नई दिल्लीPublished: Aug 25, 2023 09:17:34 pm
– ‘सेफ सिटी परियोजना’ के प्रगति को लेकर उत्तर प्रदेश के अफ़सरों को ज़रूरी निर्देश – यूपी में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, चौराहों, सरकारी व निजी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से CCTV लगाने का आदेश – परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने और एक का सीएम आदित्यनाथ ने दिया निर्देश – महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन सुनिश्चित करने के संकल्प की पूर्ति में ‘सेफ सिटी परियोजना’ अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही: मुख्यमंत्री – अगले एक हफ़्ते में उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस थानों को CCTV से लैस किया ज
उत्तर प्रदेश में सभी ज़िलों के प्रवेश द्वार पर ‘सेफ सिटी’ का बोर्ड लगा कर विशिष्ट ब्राण्डिंग करने की तैयारी
अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक उच्च स्तरीय बैठक में ‘सेफ सिटी परियोजना’ की प्रगति की समीक्षा की गई। ‘सेफ सिटी परियोजना’ की सफलता में जनसहयोग से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, चौक-चौराहों, सरकारी व निजी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से CCTV लगाने की बात कही गई। सीएम आदित्यवनाथ ने कहा कि जहां ज़रूरत हो, वहां नगर निगम, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अथवा स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा सी0सी0टी0वी0 लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस थानों को अगले 01 सप्ताह के भीतर सीसीटीवी से लैस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन सुनिश्चित करने के संकल्प की पूर्ति में ‘सेफ सिटी परियोजना’ अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही है।