राजस्थान में 305 निकायों के चुनाव एकसाथ कराने की तैयारी, जयपुर जोधपुर और कोटा के नगर निगम भी एक करने की कोशिश

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 14:42 IST
Rajasthan Nikay Chunav: पहली बार ऐसा होगा की राजस्थान की 305 निकायों में सरकार एक साथ चुनाव कराने की तैयारी में हैं, निकायों के चुनाव नंबर माह में एक साथ करवाएं जा सकते हैं, इसके लिए सरकार ने वार्डों के परिसीमन…और पढ़ें
राजस्थान में वन स्टेट, वन इलेक्शन के तर्ज पर एक साथ होंगे निकाय चुनाव.
राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के अलावा स्थानीय चुनावों पर भी लोगों का फोकस रहता हैं, राजस्थान में ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन हुए’ के आधार जल्द ही 305 निकायों के चुनाव कराए जाएंगे. पहली बार ऐसा होगा की राजस्थान की 305 निकायों में सरकार एकसाथ चुनाव कराने की तैयारी में हैं, जानकारी के मुताबिक निकायों के चुनाव नंबर माह में एकसाथ करवाएं जा सकते हैं. इसके लिए सरकार ने वार्डों के परिसीमन के साथ ही निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
परिसीमन और पुनर्गठन के बाद नए सिरे से वोटर लिस्ट तैयार होगी, उसमें सुधार के बाद ‘एक प्रदेश, एक चुनाव’ के आधार पर राजस्थान में निकाय चुनाव होंगे. इस साल नवंबर में प्रदेश में काफी निकायों का कार्यकाल खत्म होगा, इसके बाद कुछ का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म होंगे ऐसे में चुनावी नियमों के अनुसार 6 महीने का ग्रेस पीरियड होता है, इसलिए अब राजस्थान में एकसाथ सभी निकायों के चुनाव कराने की तैयारी चल रही हैं.
जयपुर, जोधपुर और कोट निगम में होंगे एकसाथ चुनाव आपको बता दें पिछली सरकार के समय राजस्थान के अलग-अलग शहरों में निगमों को दो हिस्सों में बांट दिए और अलग-अलग चुनाव हुए. जिनमें बाद अब सरकार जयपुर, जोधपुर और कोटा में फिर से एक नगर निगम बनाने की तैयारी कर रहा हैं. भारत के अन्य बड़े शहरों में जयपुर से कई गुना अधिक जनसंख्या होने के बावजूद एकसाथ चुनाव होते हैं. निगम बेहतरीन तरिके से काम करता हैं लेकिन राजस्थान में राजनीतिक निर्णयों के चलते प्रमुख बड़े शहरों के निगमों को दो हिस्सों में बांट गया. जिससे चुनाव सहित अन्य कार्यों में अधिक खर्च आता हैं. इसलिए राजस्थान में इस बार एक साथ सभी निकायों पर चुनाव होंगे. जिसके बाद लोगों को निकायों की बेहतर ढंग से सुविधा मिल सके.
निगमों में होगा संपत्तियों का डिजिटल मैप तैयार आपको बता दें राजस्थान में एकसाथ निकाय चुनावों के साथ जयपुर, जोधपुर और कोटा जैसे बड़े शहरों में नगर निगम को एक करने के साथ संपत्तियों का डिजिटल मैप तैयार किया जाएगा. आपको बता दें भारत सरकार की ओर से पिछले दिनों ग्रामीण क्षेत्र का डिजिटल सर्वे कर संपत्तियों के सही नक्शे बनाकर मालिकाना हक के प्रमाण पत्र दिए गए थे. उसी तर्ज पर अब शहरी क्षेत्र की संपत्तियों का डिजिटल सर्वे करवाया जाएगा. उसके बाद उन संपत्तियों का डिजिटल मैप तैयार किया जाएगा. इससे यह पता लग सकेगा कि कौन व्यक्ति किसी जमीन का मालिकाना हक रखता है. किस जमीन पर फिलहाल किसका कब्जा है. अक्सर जमीनों के स्वामित्व को लेकर कई तरह के विवाद सामने आते हैं, इसलिए संपत्तियों का डिजिटल सर्वे जरूरी हैं. संपत्तियों का डिजिटल सर्वे फिलहाल प्रदेश के 10 शहरों भिवाड़ी, किशनगढ़, ब्यावर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पुष्कर, बगरू, बहरोड़, नवलगढ़ और नाथद्वारा में शुरू किया गया है, इस सर्वे के दौरान अगर किस तरह की समस्याएं आती हैं. उसमें सुधार कर भविष्य में प्रदेश के अन्य शहरों में भी इसे शुरू किया जाएगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 14:42 IST
homerajasthan
राजस्थान में वन स्टेट, वन इलेक्शन के तहत होंगे निकाय चुनाव, जानें तैयारी