घर में चल रही थीं शादी की तैयारियां, लड़की के हाथ में लगी थी मेहंदी… मगर, तभी आ पहुंचे कई अधिकारी, और फिर..
कोटा. राजस्थान में बाल विवाह को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रशासन अलर्ट है. इसी क्रम में कोटा में सूचना मिलने पर संयुक्त कार्रवाई में बाल अधिकारिता विभाग ने बाल विवाह को रुकवाया. अधिकारीयों ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए मौके पर जांच की तो लड़की नाबालिग निकली. जिसके बाद इस गैरकानूनी कार्रवाई को रुकवा दिया गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, कोटा बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए बोरखेड़ा इलाके में 17 वर्षीय नाबालिग बालिका का बाल विवाह रुकवाया इस दौरान परिजनों को जिला प्रशासन की टीम द्वारा बाल विवाह न करने को लेकर पाबंद किया गया. जानकारी के मुताबिक, चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर उक्त थाना क्षेत्र में हो रहे बाल विवाह की सूचना मिली थी जिस पर उनके द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन बाल अधिकारिता विभाग तथा सृष्टि सेवा समिति की टीम को कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए.
राजस्थान के इस जिले में गर्मी का प्रकोप, हीट वेव के चलते 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर
निर्देश मिलने के बाद टीम बालिका के घर पर पहुंची तो वहां विवाह की तैयारी जोरों से चल रही थी, बालिका के हल्दी मेहंदी लगी हुई थी तथा घर में शादी के अन्य रस्मों रिवाज चल रहे थे, अचानक से टीम को देखकर परिवार जनों में हड़कंप मच गया. टीम द्वारा जब बालिका के जन्म संबंधी दस्तावेज जांचे गए तो बालिका 17 वर्ष आयु की पाई गई. बालिका की आयु कि पुष्टि विद्यालय से भी की गई.
निर्देश के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के कोऑर्डिनेटर नरेश मीणा, काउंसलर महिमा पांचाल, केस वर्कर जयवीर गुर्जर तथा सृष्टि सेवा समिति के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह , रेड एंड रेस्क्यू कोऑर्डिनेटर विजय कुशवाहा पुलिस थाना बोरखेड़ा पहुंचे जहां पर थानाधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर को बाल विवाह की जानकारी दी.
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 23:39 IST