सुहागरात की थी तैयारी, दुल्हन बोली- आती हूं रुकिए, दूल्हा बोला- संगीता कहां हो? फिर हो गया कांड

वाराणसीः शादी कर परिवार बसाने का सपना लिए राजस्थान निवासी घनश्याम वाराणसी आया, जहां उसने एक महिला से शादी की. शादी पूरे विधि विधान से हुई. लेकिन इस शादी में ट्विस्ट उस वक्त आया जब ट्रेन आने के पहले दुल्हन भाग गई. जब तक दूल्हा बने घनश्याम को पूरे मामले का पता चलता तब तक उसे लाख रुपये का चूना लग चुका था. पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि यह सबकुछ एक गैंग का किया धरा है. यह गैंग शादी का झांसा देकर ठगी के इस व्यापार में लोगों को फंसाने का कारोबार करता है.
पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कियापुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान संगीता के तौर पर हुई है. संगीता पहले शादी करती है और फिर गहने और सामान लेकर भाग जाती है. इसका साथ पूरा एक गिरोह देता है. वाराणसी की लंका पुलिस ने इस पूरे गिरोह को शिकंजे में ले लिया है. पूरे मामले का खुलासा राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला घनश्याम ने किया, जब वो इस गिरोह का शिकार बना. इस गिरोह का मास्टरमाइंड सुमेर सिंह है, जो राजस्थान से शादी की चाहत रखने वाले पुरुषों को फंसाता है.
बनारस आकर की राजस्थान के घनश्याम ने शादीउसके इस जाल में इस बार सुमेर फंसा. सुमेर ने घनश्याम को वाराणसी में लड़की दिखाने की बात कही. राजस्थान का रहने वाला घनश्याम अपने भाई के साथ बनारस आया और लड़की देखी. लड़की उसे पसंद आई, जिसके एवज में शादी के खर्चे के नाम से उससे एक लाख सत्रह हज़ार रुपये ले लिए गए. वाराणसी के लंका क्षेत्र के नगवा इलाके में घनश्याम की शादी लुटेरी दुल्हन के साथ हो गई. शादी के बाद घनश्याम अपनी पत्नी के साथ मंडुआड़ीह स्टेशन से लेकर राजस्थान जाने लगा. लेकिन स्टेशन पर दुल्हन फ्रेश होने के बहाने से वहां से भाग गई. जिसके बाद घनश्याम को उसके ठगे जाने का एहसास हुआ.
पुलिस ने पूरे गैंग का किया भंडाफोड़घनश्याम से लंका थाना से संपर्क किया. पुलिस ने मामले की गंभीरता से लिया और लुटेरी दुल्हन की तलाश करने लगी. इस बीच पुलिस को वाराणसी के सामने घाट स्थित इनके रुकने का सूचना मिली पुलिस ने दबिश दी और दुल्हन सहित गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह फर्जी शादी करने के विशेषज्ञ हैं.
शादी कराने के नाम पर करते थे ठगीअविवाहित पुरुषों को शादी का झांसा देकर वाराणसी लाते हैं, जिसमें लड़की दिखाने से लेकर शादी करने और विदाई तक का कार्यक्रम किया जाता है और जब शादी हो जाती है तो गिरोह का एक सदस्य लड़की को भगा ले जाता है. पूरे कांड के बाद सभी सदस्य ठगी किए गए रूपयों जो आपस में बांट लेते हैं. यह गिरोह अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों जो अपना शिकार बना लिया है. पुलिस अब इनके ऊपर कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेज रही है.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 07:10 IST