लग्जरी सुविधा में मुफ्त में करें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, रहना-खाना सब फ्री, ऐसे करें एप्लाय – हिंदी
रिपोर्ट- मनमोहन सेजूबाड़मेर. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे निर्धन वर्ग के विद्यार्थी परेशान न हों. उनकी पढ़ाई में अब निर्धनता बाधा नहीं बन पाएगी. ऐसे सभी बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम हो गया है. उन्हें कोचिंग के साथ रहने खाने की सुविधा मुफ्त में मिलेगी.
प्रदेश भर के गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए देश के सरहदी बाड़मेर जिले में मुख्यालय पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था की गयी है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को यहां के वीरेंद्र धाम में निःशुल्क आवासीय, वातानुकूलित कम्प्यूटर लैब और लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. जो विद्यार्थी यहां आना चाहते है वो 15 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
जल्द करें एप्लायवीरेंद्र धाम छात्रावास में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आज 1 मई 2024 से एडमिशन शुरू हो गए हैं. ये 15 मई तक चलेंगे. विद्यार्थियों को 15 मई तक 100 रुपये के प्रवेश शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. 21 मई 2024 रविवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी. उसमें सफल विद्यार्थियों को इस छात्रावास में एडमिशन मिलेगा.
मार्कशीट साथ लाएंवीरेंद्र धाम प्रवेश समिति सचिव चैनाराम ने बताया स्नातक उतीर्ण जरूरतमंद विद्यार्थी यहां एडमिशन ले सकते हैं. उन्हें रहने की सुविधा दी जाएगी. को आवासीय सुविधा के लिए प्रवेश ले सकते है. इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं और स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी परीक्षा के दौरान लानी होगी.
ऐसे करें एप्लायप्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसके आवेदन के लिए इस लिंक http://forms.gle/2SRjj3ueHcj8WWEfA पर जाना होगा. इसमें आवेदन फीस 100 रू. लगेगी. ये जमा होने पर ही फॉर्म स्वीकृत होगा. प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और पूर्णांक 100 अंक का होगा. अन्य आवश्यक जानकारी के लिए छात्रावास की वेबसाइट www.virendradham.in पर विजिट कर अधिक जानकारी ली जा सकती है.
(कितनी ही कहानियां है हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366.)
.
Tags: Barmer news, Better education opportunities, Career Guidance, Local18
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 18:06 IST